Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

34 साल के अधिकतम रिकार्ड पर गंडक नदी का जल स्तर, कोसी और गंगा में भी उफान पर

पटना: राज्य में शनिवार को गंगा, कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक बागमती, कमला बलान, अधवारा, महानंदा व घाघरा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. गंडक नदी का जल स्तर 1986 के बाद अब तक का अधिकतम है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी नदी खगड़िया जिले के बलतारा में खतरे के निशान से 202 सेमी ऊपर थी.

गंडक नदी रेवा घाट में 104 सेमी व गोपालगंज के डुमरिया घाट पर खतरे के निशान से 188 सेमी ऊपर था. बुढ़ी गंडक नदी लालबेगिया घाट में खतरे के निशान से 104 सेमी, सिकंदरपुर में 54 सेमी, समस्तीपुर रेल पुल के पास 57 सेमी, रोसड़ा में 145 सेमी व खगड़िया में खतरे के निशान से 10 सेमी ऊपर बह रही थी.

Exit mobile version