Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सुशील मोदी ने इस विपदा की घड़ी में रैली नही करने की अपील की

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में सृजन घोटाले को लेकर तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में बाढ़ की परिस्थितियों को देखते हुए लालू यादव को अपनी 27 अगस्त को होने वाली रैली को स्थगित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अलावा रैली में जो बड़े नेता आ रहे हैं, उनसे मैं अपील करूंगा कि इस विपदा की घड़ी में रैली का आयोजन ना करें.

सुशील मोदी ने कहा कि लोग विपदा की घड़ी में इतने दुखी हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं रोड के माध्यम से यात्रा कर बाढ़ पीड़ितों को देख रहे हैं, साथ ही उनके लिए चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.

Exit mobile version