बिहार: राज्य में 2568 कोरोना नए मरीज मिले, 1,22,126 सैंपल की जांच

बिहार: राज्य में 2568 कोरोना नए मरीज मिले, 1,22,126 सैंपल की जांच

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 2568 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पहचान हुई है।इस दौरान कुल 1,22,126 सैम्पल की जांच हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में आज कोरोनावायरस के नए मामले 369 दर्ज किए गए। अब तक कुल 6,67,507 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में 28,447 है। वहीं, कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.24 है।

पटना के अलावा सौ से ज्यादा जिन जिलों में संक्रमित मिले हैं। इनमें अररिया में 111, बेगूसराय में 136, गोपालगंज में 151, किशनगंज में 118, समस्तीपुर में 121, सुपौल में 108 और वैशाली में 107 नए मरीजों की पहचान की गई है

राज्य के जिन जिलों में 100 से कम कोरोनावायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें अरवल में आठ, औरंगाबाद में 35, बांका में चार, भागलपुर में 35, भोजपुर में 18, बक्सर में 19, दरभंगा में 79, मोतिहारी में 82, गया में 70, जमुई में 18, जहानाबाद में 13 कैमूर में छह, कटिहार में 54, खगड़िया में 30, लखीसराय में 21, मधेपुरा में 61, मधुबनी में 52, मुंगेर में 33, नालंदा में 50, नवादा में 28, पूर्णिया में 80, रोहतास में आठ, सहरसा में 40, समस्तीपुर में 65 , शेखपुरा में 15, शिवहर में 23, सीतामढ़ी में 37, सिवान में 84, बेतिया में 69 और 47 मरीज राज्य के बाहर के हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें