Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Bihar Board 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, हासिल किये 97.2 प्रतिशत अंक

Patna: Bihar Board ने शनिवार को 10th परीक्षा का Result जारी कर दिया. परीक्षा में इस बार 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए है.

Bihar Board 10th Exam में सावन राज भारती 486 अंक लाकर शीर्ष पर रहे है. उन्होंने 500 में 486 अंक पाया जो की कुल अंकों का 97.2 प्रतिशत हैं. वही दूसरे स्थान पर रौनित राज रहे. जिन्हें 483 अंक मिले, जो कुल अंकों का 96.6 प्रतिशत हैं. जबकि तीसरे स्थान पर प्रियान्शु राज को 481 अंक मिले है, जो कुल अंकों का 96.2 प्रतिशत हैं.

इसे भी देखें: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

परीक्षा में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से 3 छात्र हैं. तीसरे स्थान पर आदर्श रंजन, आदित्या राय तथा प्रवीण कुमार रहे है. इन तीनों ने 480 अंक पाया है, जो कुल अंकों का 96 प्रतिशत हैं. ये सभी छात्र सिमुत्ल्ला विद्यालय जमुई के छात्र हैं. 

पांचवे स्थान पर हर्ष कुमार और रौशन कुमार हैं. जिन्हें 479 अंक मिले है, जो कुल अंकों का 95.8 प्रतिशत है.

Exit mobile version