पटना, 02 नवंबर (हि.स.)। बिहार में पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को बीते देर रात उनके दो सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ बेदना गांव से चुनाव आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम पूर्व विधायक को गिरफ्तार करके पटना ले आयी है। इस बीच मोकामा में तगड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
पटना जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. और पटना के एसएसपी कार्तिकेय ने देर रात पत्रकार वार्ता के जरिए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसएसपी ने सबूतों और बयानों का हवाला देते हुए घटना से जुड़े एक हत्या के मामले की पुष्टि की। तीन गिरफ्तारियां हुई हैं और छापेमारी जारी है। सीआईडी की एक टीम जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में अंदरूनी और बाहरी घाव मिले हैं, हालांकि कोई गोली नहीं मिली है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को, दो प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों के गुटों के बीच झड़प हुई थी। पथराव हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद एक शव बरामद किया गया। मृतक, 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की थी। दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। साक्ष्यों, प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर, ऐसा प्रतीत होता है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था और यह एक गंभीर मामला है।
एसएसपी ने बताया कि यह पाया गया कि यह सब उम्मीदवार अनंत सिंह की मौजूदगी में हुआ, जो इस मामले में मुख्य आरोपी भी हैं। अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ उनके साथी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और उचित जांच की जाएगी।”
इसी बीच दुलारचंद के भतीजे और जन सुराज से मोकामा सीट के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने इस बड़ी गिरफ्तारी का स्वागत किया है। उन्होंने इसे एक ‘अच्छा कदम’ बताते हुए अपने परिवार के लिए राहत की खबर कहा।








Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.