Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए भोजपुर के डीएम ने की सारण के डीएम के साथ बैठक

आरा: भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने भोजपुर में बालू के अवैध उत्खनन, परिचालन और भंडारण पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को सारण के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की.

बैठक में सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण के जिलाधिकारी, सारण के पुलिस अधीक्षक, सारण और भोजपुर के एसडीपीओ, आरा सदर और सारण के एसडीओ, जिला खनन पदाधिकारी, पुल निर्माण विभाग के अभियंता और सम्बन्धित थानाध्यक्ष शामिल थे.

समन्वय बैठक में डोरीगंज पुल के दोनों तरफ चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की जांच को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तीन शिफ्ट में प्रतिनियुक्ति करने, अवैध बालू उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया और इससे संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए.

 


File Photo

Exit mobile version