Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी भिखारी ठाकुर की जयंती

छपरा/कुतुबपुर: भिखारी ठाकुर की 129वीं जयंती उनके पैतृक गाँव कुतुबपुर दियारा में राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी.

इस अवसर पर सूबे के कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी को दुनिया में पहचान दिलाई. उनकी रचनाओं ने समाज में फैली कुरीतियों को उजागर किया. मंत्री ने कहा कि उनके गाँव के विकास के लिए हर संभव कार्य किये जायेंगे. इससे पहले मंत्री ने भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर मशहूर लोक गायिका कल्पना ने भी शिरकत की. उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से भिखारी ठाकुर को किया याद. उनके गीत सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध हो गए.

Exit mobile version