Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री की डिग्री रद्द करने की भागलपुर विश्वविद्यालय ने की सिफारिश

भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ डिग्री भागलपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने रद्द करने की अनुशंसा की है. परीक्षा समिति ने तोमर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

परीक्षा समिति की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से तोमर को फर्जी लॉ डिग्री जारी की गई. परीक्षा समिति ने कर्मचारियों के मामले को विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक कमेटी में रखने का फैसला लिया है.

केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र तोमर ने मुंगेर के विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री ली थी. भागलपुर विवि के परीक्षा बोर्ड की कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि अब विश्वनाथ सिंह इंस्टीट्यूट फॉर लीगल स्टडीज मुंगेर की मान्यता रद्द हो सकती है. विश्वविद्यालय ने मामले की आंतरिक जांच में मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की है.

Exit mobile version