Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अहले सुबह भागलपुर में महसूस किये गये भूकंप के झटके

भागलपुर: भागलपुर प्रक्षेत्र में अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. लोग थोड़ी देर के लिए घरों से बाहर निकले और एक दूसरे से हाल-चाल पूछने लगे. हालांकि, भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में बताया जा रहा है. झटके पश्चिम बंगाल और गुवाहाटी में भी महसूस किये गये हैं. भागलपुर का झटका काफी कम था. फिर भी लोग झटके के बाद दहशत में हैं. किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 6 बजकर 45 मिनट पर भागलपुर की धरती दो से तीन सेकेंड के लिए कांप गयी. जो लोग सुबह में जगे हुए थे, वह घरों से बाहर निकल गये. उन्होंने ही बाकी लोगों को बताया कि भूकंप आया है. वहीं असम के कोकराझार में आज सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर आया 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

Exit mobile version