Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बीसीईसीई परीक्षा में मुजफ्फरपुर के अमन आयुष ने किया टॉप

PCB ग्रुप में अमन ने किया टॉप

PCM ग्रुप में अंकित आये प्रथम 

Patna: बुधवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमे मुजफ्फरपुर के अमन आयुष को स्टेट टॉपर घोषित किया गया है. अमन ने यह सफलता फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी ग्रुप में हासिल की है. साथ ही पटना के अंकित रंजन को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स ग्रुप का टॉपर घोषित किया गया है. वहीं एग्रीकल्च में 433 अंकों के साथ भागलपुर नाथनगर के हुस्न मुबारक ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है.

इस वर्ष बीसीईसीई में कुल 39 हजार 226 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें पीसीएम में 11 हजार 228 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं पीसीबी में 1167 और कृषि में 298 अभ्यर्थी को सफलता मिली है. बीसीईसीई ने वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट डाल दी है. मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी प्रदेश के 17 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 3730 सीटों पर नामांकन लेंगे. काउंसिलिंग की तिथि जल्द घोषित की जायेगी.

कृषि कोलेजों में भी होगा नामांकन.

बिहार कृषि विवि सबौर भागलपुर, मंडल भारती कृषि कॉलेज सहरसा, बीकेएस कृषि कॉलेज डुमरांव बक्सर, भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया, डा. कलाम कृषि कॉलेज अर्रावाड़ी किशनगंज, नालंदा उद्यान कॉलेज नूरसराय, नालंदा.

Exit mobile version