Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दो CRPF जवानों के परिवार को राज्य सरकार देगी 36 लाख रुपये, एक आश्रित को नौकरी

Patna: जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया कला गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान खुर्शीद खान एवं जहानाबाद जिला के शकूराबाद थाना क्षेत्र के अईला ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा शहीद हुए थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान एवं सीआरपीएफ जवान लव कुश शर्मा की शहादत के सम्मान में इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवार को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीदों के परिवार के एक-एक आश्रित को राज्य सरकार द्वारा नौकरी भी दी जाएगी.

Exit mobile version