बलियावी और हर्षवर्धन बने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव 

बलियावी और हर्षवर्धन बने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव 

पटना, 27 नवम्बर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुलाम रसूल बलियावी और हर्षवर्धन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।

पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने इसकी अधिसूचना जारी की। गुलाम रसूल बलियावी राज्यसभा तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। वे पहले भी जदय के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। हर्षवर्द्धन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का दायित्व संभाल चुके हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुस्लिम वोटों को साधने के लिए बिहार में तेजस्वी का राष्ट्रीय जनता दल (राजद), असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच जो होड़ चल रही है, उसमें नीतीश ने बलियावी को महासचिव बनाकर अपनी चाल भी चल दी है।

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को केंद्र में रख कर अब एनडीए के सभी पांच घटक दल सभी जिलों में संयुक्त रूप से जिला सम्मेलन करेंगे। यह सम्मेलन 15 जनवरी को बगहा से आरंभ होगा। सम्मेलन 25 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सभी पांच घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी गई। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि उप चुनाव के पहले मुख्यमंत्री आवास मे हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें