बख्तियारपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा ने कोरेक्स बोतल के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सहरसा: एसपी हिमांशु के निर्देश के आलोक में जिले में मादक पदार्थ को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। यह शराब तस्कर बिहार के विभिन्न जिलों से गुजर कर अंततः सहरसा पुलिस के हाथ लग जा रही है। इसी कड़ी में मादक पदार्थ में शुमार कोविद युक्त कफ सिरप की 300 शीशी सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने बरामद किया है।
मामले को लेकर सिमरी बख्तियारपुर थाना परिसर में शुक्रवार को डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार निगाह पुलिस की बनी हुई है। इसी क्रम में संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रायपुरा हाई स्कूल के मैदान में एक उजले रंग की बोलेरो में प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कोरेक्स भरा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिए रायपुरा मैदान पहुंची। जहां पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने बेचने वाले व्यक्ति को भगाने का प्रयास किया। जिसको पुलिस सशस्त्र बलों द्वारा तलाशी के क्रम में स्कॉर्पियो के बोनट में दो बोरे में रखा हुआ कोरेक्स बरामद किया गया। जिसमें प्रत्येक बोरे में 150 बोतल कोरेक्स कुल 300 कोरेक्स बरामद हुआ।
इसमें एक व्यक्ति सिमरी बख़्तियारपुर थाना के नया टोला वार्ड नंबर 1 निवासी संदीप कुमार मुन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।