Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हेलमेट गुणवत्ता नियंत्रण आदेश पर चलाया गया जागरूकता अभियान

Patna: भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दो पहिया वाहन धारकों के लिए हेलमेट गुणवत्ता नियंत्रण आदेश 2020 पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस अभियान के तहत पटना के भट्टाचार्य रोड स्थित हेलमेट विक्रेताओं को इस आदेश के बारे में अवगत कराया गया तथा बी आई एस केयर एप जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है के माध्यम से आईएसआई अनुज्ञप्ति की सत्यता से संदर्भित जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया गया.

इस आदेश के अनुसार हेलमेट पर आई एस आई मार्क 1 जून 2021 से आवश्यक हो गया है. भारत सरकार समय-समय पर उपभोक्ताओं के सुरक्षा को ध्यान में रखकर अनिवार्य उपयोगिता की वस्तुओं को अनिवार्य प्रमाणन में लाती है. यह आदेश सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर 2020 को जारी किया गया था. भारतीय मानक ब्यूरो एक्ट 2016 के नियमों के तहत उल्लंघन करते पाए जाने पर सजा का भी प्रावधान है.

Exit mobile version