Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विजयादशमी समारोह में आकर्षण का केंद्र होगा केरल और बिहार के किन्नर का संयुक्त नृत्य

Patna: दशहरा के मौक़े पर राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित विजयादशमी समारोह में इस बार बिहार और केरला के किन्नरों द्वारा संयुक्त कला का प्रदर्शन किया जाएगा.

कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर दोस्तानसफ़र को दशहरा कमिटी द्वारा अनुमति मिल चुकी है. जिसके बाद किन्नरों द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

इस संदर्भ में दोस्तानसफ़र एवं किन्नर कला जत्था की संयोजक रेशमा प्रसाद ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रांसजेंडर समुदाय को दशहरा कमेटी ट्रस्ट के द्वारा कला प्रदर्शन का मौका दिया गया है. यह ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बहुत ही हर्ष की बात है.

उन्होंने बताया कि हमें मुख्यधारा में शामिल होने के लिए धार्मिक तौर पर मजबूत संस्थाएं जो कि एक अलग पहचान के साथ हैं, उनके द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय को मौका देना यह गौरव का विषय है.

रेशमा प्रसाद ने बतलाया कि केरला से आने वाली ट्रांसजेंडर टीम तैयम चेंडा, भरतनाट्यम, मोहिनी अट्टम, कथकली नृत्य की प्रस्तुति देंगी. जिसमे बिहार ट्रांसजेंडर समुदाय के कलाकार भी सहभागी है. वही दोस्तानासफर से जुड़ी हुई स्टार्टअप ”नाचबाजा” मुख्य होगा.

कार्यक्रम की प्रस्तुति रावण वध समारोह के मुख्य मंडप से होगी.

रेशमा प्रसाद ने बताया कि दशहरा कमेटी ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी तिलक राज गांधी के द्वारा पहली बार ट्रांसजेंडर को कला प्रदर्शन का मौक़ा दिया गया.

जिसकी बदौलत हमारी ट्रांसजेंडर समुदाय के कलाकार ने अग्रसर करते हुए दूसरी बार अध्यक्ष कमलनोपानी प्रसाद तथा सचिव अरुण कुमार के सहयोग से पुनः संभव हो पा रहा है.

Exit mobile version