Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लालबत्ती हटाने के फैसले की शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने की निंदा

पटना: केंद्र सरकार के लालबत्ती हटाने के फैसले की बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने निंदा की है.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि लोग लालबत्ती के पीछे क्यों पड़े हैं? अशोक चौधरी ने कहा कि वीआईपी कल्चर में केवल लालबत्ती हटाना ही काफी नहीं है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए रोड को एक घंटे के लिए रोकना भी VIP कल्चर हैं. उन्होंने कहा कि केवल लालबत्ती से हटाने से वीआईपी कल्चर खत्म नहीं होता है.

Exit mobile version