Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CBSE से 9वीं एवं 11वीं करना चाह रहे छात्रों को एक और मौका, बोर्ड ने बढ़ाई पंजीयन अवधि

– सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन ने बढ़ाई पंजीयन अवधि
– अब छह जनवरी तक हो सकेगा 9वीं एवं 11वीं का पंजीयन
– पहले 30 दिसंबर तक निर्धारित थी पंजीयन की अवधि
– दो हजार रुपये विलंब शुल्क देना होगा

सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने आगामी छह जनवरी तक 9वीं एवं 11वीं के पंजीयन कराने की अवधि बढ़ा दी है। पहले इसके लिए 30 दिसंबर तक की अवधि निर्धारित की गई थी। इस वर्ष परीक्षार्थियों को आनलाइन पंजीयन कराना है। कई परीक्षार्थियों ने पंजीयन की अवधि बढ़ाने का अनुरोध सीबीएसई से किया था। सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के पूर्व कोषाध्यक्ष एके नाग का कहना है कि बोर्ड के निर्णय से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी। आगामी छह जनवरी के बाद फार्म भरने पर छात्रों को विलंव शुल्क देना होगा। ऐसे में तय समय तक फार्म भरने पर विलंब शुल्क नहीं देना होगा।

नौवीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन आगामी 15 दिसंबर से जारी है। परंतु कोरोना संक्रमण एवं तकनीकी परेशानी के कारण पंजीयन में कई जगहों पर बाधा आ रही है। अगले चार दिनों में पंजीयन का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस वर्ष नौवीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विलंब शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया। वैसे पंजीयन शुल्क मात्र 300 रुपये निर्धारित है, लेकिन अधिकांश स्कूल एक हजार से लेकर दो हजार तक पंजीयन शुल्क ले रहे हैं।

Exit mobile version