Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इलाहाबाद-छपरा रेल खण्ड पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य की प्रगति की हुई समीक्षा

वाराणसी/छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के इलाहाबाद-छपरा रेल खण्ड पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य की प्रगति की सदस्य कर्षण (Member Traction), रेलवे बोर्ड घनश्याम सिंह ने समीक्षा की. मंडल में विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण कार्यों के निष्पादन में होने वाली विभिन्न भौतिक एवं व्यवहारिक बाधाओं का निस्तारण कर योजनाओं को तय समय पर पूरा करने हेतु मंडल कार्यालय पर सामीक्षा बैठक की.

उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण के पश्चात वाराणसी मंडल पर नई गाड़ियों के परिचालन और गाड़ियों के समयबध्द संचलन में सुविधा होगी. उन्होने निर्माण संगठन के अधिकारियों कार्य को पूरा करने मे आने वाली व्यवहारिक समस्याओं को दूर करने के अनेक सुझाव दिये. उन्होने निर्देश दिया कि यह विद्युतीकरण कार्य निर्धारित समय सीमा पर पुरा करना सूनिश्चित करें. निर्माण संगठन एवं रेल विकास निगम लिमिटेड विभागों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की और विद्युतीकरण निर्माण कार्य में उनके द्वारा अपनायी जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं पर उन्होने संतोष व्यक्त किया.

बैठक में मुख्य इंजीनियर/निर्माण/पूर्वोत्तर रेलवे ए.एम.रिजवी ने पावर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वाराणसी मंडल विद्युतीकरण के दौरान नवनिर्मित इन्फ्रास्ट्रक्चर, विद्युत पोलों, ट्रैक्शन लाइन तथा प्रस्तावित विद्युत सब स्टेशनों की प्रगति से सदस्य कर्षण को अवगत कराया.

Exit mobile version