Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के सभी पेट्रोल पंप 12 जुलाई को रहेंगे बंद

पटना: कई मुद्दों पर अपनी मांग को लेकर सूबे के सभी पेट्रोल पंपों ने 12 जुलाई को बंद करने का एलान किया है. इस दिन राज्य के 2400 से अधिक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे और तेल कंपनियों के डिपो से डीजल, पेट्रोल व ल्यूब का उठाव भी नहीं करेंगे. बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि डेली प्राइस मेकेनिज्म को डीलरों एवं डीलर संगठन को विश्वास में लिए बिना लागू कर दिया गया. डीलर मार्जिन, डेली प्राइस मेकेनिज्म, होम डिलिवरी एवं अन्य मुद्दों पर तेल विपणन कंपनियों एवं पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीलरों की मांगों पर ट्रेड हित में ध्यान नहीं दिया. एसोसिएशन के सचिव महेश कुमार सिंह ने कहा कि डेली प्राइस मेकेनिज्म से छोटे व ग्रामीण इलाकों के डीलरों का अस्तित्व ही मिट जायेगा.

Exit mobile version