कटिहार में चार करोड़ से ज्यादा नगद रुपये के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

कटिहार में चार करोड़ से ज्यादा नगद रुपये के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

कटिहार में चार करोड़ से ज्यादा नगद रुपये के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

कटिहार: कटिहार पुलिस ने जिले के किसानों एवं व्यपारियों से ठगी की गई 04 करोड़ 08 लाख 94 हजार 04 सौ 50 रुपये के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी गौतम कुमार चौधरी पिता स्व. ब्रह्मदेव चौधरी पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर गांव का निवासी है।

इस संदर्भ में शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त कांड के वादी शब्दा थाना पोठिया निवासी हिमांशु कुमार भगत पिता अर्जुन प्रसाद एवं अन्य के द्वारा किसानों एवं व्यापारियों से मक्का खरीद कर प्रितम ट्रेडर्स डुम्मर को मक्का बिक्री किया गया। बिक्री के उपरांत प्रितम ट्रेडर्स डम्मर के मालिक आरोपी गौतम कुमार चौधरी पिता स्व. ब्रह्मदेव चौधरी के द्वारा वादी एवं अन्य को लगभग पाँच करोड़ रूपया दिया गया। शेष रूपया गौतम कुमार चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शेष बचे करोड़ों रूपया को गबन कर लिया। जिस संदर्भ में 17 जून को पोठिया थाना कांड संख्या 48/24 धारा 406/420/120 (बी)/34 भा.द.वि. दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त कांड में लगभग दो हजार से ज्यादा मक्का किसानों का पैसा था, आसपास के क्षेत्र के सौ से ज्यादा मक्का व्यवसायी के पैसों का भी गबन किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त कांड के गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कांड के फिरार अभियुक्त के विरूध राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सो में लगातार छापामारी कि गई।

इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि मुख्य अभियुक्त कटिहार आ रहा है। तत्पश्चात् गठित एसआईटी टीम के द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गौतम कुमार चौधरी को पोठिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पकड़ा गया तथा पकड़ाये अभियुक्त के बताये अनुसार उसके निशानदेही पर गठित टीम के द्वारा छापामारी किया गया। छापमारी के क्रम में अभियुक्त के नये मकान के गोदाम में छिपाकर कर रखे लगभग चार करोड़ रूपया (03 करोड़ 27 लाख 94 हजार 04 सौ 50 रूपये साथ ही लगभग 31 लाख रूपया विभिन्न बैंकों खाताओं को हॉल्ट कराया गया) को बरामद किया गया है। उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कृष्णा जयसवाल को पुर्व में ही न्यायालय के द्वारा जेल भेजा जा चुका है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें