Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अरुण कुमार सिंह होंगे मुख्य सचिव, चैतन्य प्रसाद बने बिहार के गृह सचिव

Patna: राज्य सरकार ने 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह को बिहार के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया है. वे फिलहाल विकास आयुक्त के पद पर थे. उन्होंने दीपक कुमार की जगह ली है जो मुख्य सचिव के पद से 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए है.

वही चैतन्य प्रसाद को गृह विभाग का प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि आमिर सुबहानी को विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.

इसके साथ ही रवि मनुभाई को लघु जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव का प्रभार दिया गया है.

संजीव हंस को जल संसाधन विभाग में सचिव के पद पर पदास्थापित किया गया है.

1997 बैच के आईएएस अधिकारी संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्राद्योगिकी विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है.

2005 बैच के आईएएस अधिकारी दिवेश सेहरा को SC ST कल्याण विभाग के सचिव की जिम्मेवारी दी गई है.

Exit mobile version