Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा सहित राज्य के 13 शहरों में अमृत योजना के तहत 782 करोड़

Patna: राज्य कैबिनेट ने छपरा सहित सूबे के 13 शहरों के लिए केंद्र प्रायोजित अमृत योजना की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दे दी गयी.

अमृत योजना के चरण दो के तहत ये कार्य होने हैं. 782 करोड़ के इस जलापूर्ति योजना में छपरा, हाजीपुर, बगहा, मोतिहारी, सिवान, आरा, बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और बिहारशरीफ शामिल हैं.

इस बैठक में पटना से मीठापुर तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को को स्वीकृति मिली. जिसमें 48.49 करोड़ खर्च होंगे. इसके साथ ही कई और योजनाओं को भी हरी झंडी मिली.

Exit mobile version