Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

धनकुबेर अभियंता से 70 लाख हुए बरामद

-मुजफ्फरपुर पुलिस ने आयकर और ईडी समेत बिहार सरकार की एजेंसियों को दी कार्रवाई की जानकारी

-इतनी बड़ी रकम का स्रोत और भुगतान पाने वाले की तलाश में पुलिस

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले की सीमा पर फकुली ओपी चेक प्वाइंट के समीप शनिवार को पकड़े गए ग्रामीण कार्य विभाग के धनकुबेर अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस इंजीनियर के पास से 18 लाख नहीं बल्कि 70 लाख रुपये बरामद किये गए हैं।

मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इंजीनियर के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इससे जुड़े गाड़ी, जमीन और फ्लैट के कई कागजात भी बरामद किये गए हैं। जयंतकांत ने बताया कि पकड़े गए इंजीनियर के पास से 70 लाख रुपये बरामद किये गए हैं। इनके पास से जमीन और फ्लैट के कागजात भी मिले हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके पास दो लग्जरी गाड़ी होने की भी जानकारी मिली है।

फिलहाल पकड़े गए इंजीनियर अनिल कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपनी हिरासत में ले रखा है। इंजीनियर से आगे की पूछताछ की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी के बाद अब यह सवाल भी उठने लगा है कि आखिरकार इसका गॉड फादर कौन है? क्या सरकार में बैठा कोई मंत्री या विधायक इसकी मदद कर रहा है? क्योंकि, जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपित इंजीनियर पटना में किसी गॉड फादर को ये रुपये पहुंचाने जा रहा था लेकिन बीच में ही मुजफ्फरपुर पुलिस ने इंजीनियर को दबोच लिया।

मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने बताया कि इंजीनियर से बरामद नकदी और जमीन-जायदाद सम्बन्धित सारी जानकारियां आयकर विभाग के साथ प्रवर्तन निदेशालय और बिहार सरकार की भ्रष्टाचार निरोधी इकाइयों को दे दी गई हैं। अब आगे की कार्रवाई इन एजेंसियों के सहयोग से की जाएगी।

तेजस्वी ने साधा बेलगाम नौकरशाही पर निशाना

इंजीनियर की गिरफ्तारी के ठीक बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार और इनके मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी ने सीधे-सीधे कहा है कि बिहार में अधिकारी सीना तानकर माल बटोर रहे हैं और मंत्रियों तक उसका हिस्सा भी पहुंचा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का नामोनिशान नहीं होता है और पैसों का का बंदरबांट कर दिया जाता है।

Exit mobile version