Patna: बुरारी कांड अभी लोगों के जहन से निकला भी नहीं था कि एक और दिल दहला देने वाली आत्महत्या की घटना सामने आ गई. राज्य के मुंगेर जिले के के एक ही परिवार के 7 सदस्यों के रांची में एक साथ ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मुंगेर के चिरैयाबाद गांव के रहने वाले एक परिवार के 7 लोगों के झारखंड की राजधानी रांची में शव मिलने से हड़कंप मच गई है. ऐसा अनुमान है कि सभी सात लोगों ने आत्महत्या की है. इन सातों में से 2 लोगों ने फांसी लगाई है.
जानकारी के अनुसार, जान देने वाले यह सभी लोग एक ही परिवार के थे. यह परिवार मुंगेर का रहने वाला था. मुंगेर निवासी दीपक झा रांची में गोदरेज कंपनी में काम करते थे, उनके मकान मालिक ने बताया कि सुबह जब घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस जब दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो पूरे परिवार की लाश देखकर हैरान रह गई. एक ही परिवार के 7 लोगों की आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.