Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के 7 IPS को मिला अतिरिक्त प्रभार, सुशील कुमार बने आर्थिक अपराध इकाई के एसपी

Patna: बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का स्थानांतरण तथा अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु बिहार पटना गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय और पुलिस महा निरीक्षक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु बिहार पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजीव रंजन को पुलिस उपमहानिरीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक रेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

राशिद जमा पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा को पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विजय प्रसाद पुलिस अधीक्षक सहायक निदेशक नागरिक सुरक्षा को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

रमन कुमार चौधरी सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण को समादेष्टा बिहार विशेष शस्त्र सशस्त्र पुलिस 5 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सुशील कुमार समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 बोधगया अतिरिक्त समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बोधगया को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना का कार्यभार दिया गया है.

राकेश कुमार नगर पुलिस अधीक्षक गया को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तीन बोधगया एवं समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बोधगया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Exit mobile version