Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार: 5 लाख कांन्ट्रैक्ट कर्मियों की सेवा होगी स्थायी

पटनाः कांट्रैक्ट बेसिस पर सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे पांच लाख कर्मियों की सेवा जल्द ही स्थायी होने वाली है. कांट्रेक्ट बेसिस पर काम कर रहे कर्मियों की सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने फाइनल रिपोर्ट तैयार कर के रख ली है. जिसे वो अगले सप्ताह सरकार को सौंप देगी. समिति की अनुशंसा के अनुसार संविदाकर्मियों को अब हर साल कांट्रेक्ट के रिनुअल होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं उनकी सेवा भी 60 उम्र के लिए होगी, जिसके बाद वे रिटायर होंगे.

आपको बता दें कि संविदाकर्मियों को छुट्टियों से लेकर अन्य सुविधा सरकारी सेवकों की तरह मिलेगी. महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाएगा. बेसिक सैलरी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा, वहीं कर्मियों का पीएफ भी कटेगा.

Exit mobile version