ट्रेन पर पत्थर मारने वाले 4 व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: रेल पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक-18.07.24 को समय करीब 18:35 बजे तुर्की-कुढ़नी रेलवे स्टेशन के मध्य समपार फाटक सं0-15 के कि०मी० सं०-39/07 के पास गतिमान गाड़ी सं0-15909 अप अवध असम एक्सप्रेस पर एक व्यक्ति द्वारा पत्थर मार कर गाडी के खिड़की का शीशा तोड़ दिये, जिसे रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा तत्क्षण गिरफतार कर लिया गया।
साथ ही दिनांक-17.07.24 को समय करीब 20:10 बजे गाडी सं0-20503 अप राजधानी एक्सप्रेस में पत्थर चलाने वाले 03 (तीन) व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया।
रेलवे संपत्ति को क्षति पहुँचाने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-मुजफ्फरपुर मुकदमा अपराध सं0-1003/24 दिनांक-17.07.2024 धारा-154 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
आमजनों से अपील है कि रेलवे सम्पति को क्षति न पहुंचाये, रेलवे एक राष्ट्रीय सम्पति है, इसकी सुरक्षा/देख-भाल करना सभी का मौलिक कर्तव्य है। रेलवे परिसर एवं ट्रेनो में भीड होने की स्थिति में संयम बरते तथा पत्थर-बाजी / अनावश्यक चैन पुलिंग की घटना से परहेज कर रेलवे सम्पति की सुरक्षा में अपना योगदान दे।