Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रशिक्षु सिपाहियो के कैंटीन में भोजन के बाद 35 सिपाही हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

मोतिहारी (एजेंसी): पूर्वी चंपारण जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 200 सिपाहियों में से 35 सिपाहियों की तबीयत रविवार की देर रात डिनर के बाद अचानक बिगड़ गई। सभी को सिरदर्द, उल्टी सहित अन्य जटिल समस्याएं होने लगी।

इसके बाद आनन फानन में पुलिस लाइन से गाड़ी मंगाकर उन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेका पर मेस चलाने वाले सहित पांच लोगों को आज हिरासत में लिया । जिनसे पूछताछ चल रही है। डीएम के निर्देश पर देर रात सिविल सर्जन ने पहुंचकर मेडिकल टीम का गठन कर सभी बीमार सिपाहियों का इलाज शुरू कराया। जहां सोमवार की सुबह तक सभी सिपाही ठीक होकर वापस बैरक में चले गए हैं।

सूचना पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर ने खाद्य सामग्री का नमूना जांच के लिए संग्रह कर पटना भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ बिल्डिंग में अलग-अलग जिला के 200 सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जहां रविवार की देर रात डिनर में रोटी सब्जी तथा खीर बना था। खीर खानेवाले 35 सिपाही बीमार हो गए। खीर खाने के बाद पहले चार से पांच सिपाहियों को उल्टी होना शुरू हुआ। जैसे ही इसकी सूचना एसपी को मिली,गाड़ी से सभी को सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन देखते ही देखते अचानक अन्य सिपाहियों को उल्टी होना शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गया।

आनन-फानन में सभी 35 बीमार सिपाहियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बाबत एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि खाना खाने से प्रशिक्षु सिपाही बीमार हुए। सभी का इलाज कराया जा रहा है। दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है। आखिर खाने में ऐसी कौन सी चीज मिला दी गई थी, जिसके कारण सिपाही बीमार हुए हैं।

Exit mobile version