Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के 149 सरकारी आइटीआइ में बढ़ेगी 28 सौ सीटें

पटना: बिहार के सरकारी आइटीआइ में 28 सौ सीटें बढ़ेंगी. बढ़ी हुई सीटों पर श्रम संसाधन विभाग ने नये ट्रेड विषयों की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेड 149 सरकारी आइटीआइ में चरणवार सीट बढ़ाने का निर्णय लिया है. पहले चरण में सीट बढ़ाने की शुरुआत 14 आइटीआइ से होगी.इसके तहत 1050 सीटें इसी सत्र से बढ़ जायेगी.

सरकारी आइटीआइ में और विषयों की पढ़ाई शुरू होने से छात्र कम पैसे में ही प्रशिक्षण ले सकेंगे. वहीं, बढ़ी हुई सीटों के अनुसार विभाग ने प्रशिक्षण देने वाले इंस्ट्रक्टर (अनुदेशक) के 50 पद स्वीकृत कर दिये हैं. इन पदों पर बहानी की जायेगी. सरकारी आइटीआइ में 14 नये विषयों की पढ़ाइ भी होगी. कुछ आइटीआइ को छोड़ सभी सरकारी आइटीआइ के अपने भवन बन गये हैं. इसलिए विभाग ने अधिकतम विषयों की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में जिन 14 आइटीआइ का चयन किया गया है, उसमें 50 यूनिट सीटें बढ़ जायेगी. एक यूनिट में 21 सीटें होती है. इस तरह इसी साल से 1050 सीटें सरकारी आइटीआइ में बढ़ जायेगी.

Exit mobile version