Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार बोर्ड में बड़े पैमाने पर तबादला, 271 कर्मचारी स्थानांतरित

पटना: बिहार में टॉपर्स घोटाले के बाद सरकार ने कई फैसले लिए है. जहाँ एक ओर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वही बिहार शिक्षा बोर्ड के 271 कर्मचारियों के तबादले कर दिया गया है.

टॉपर्स घोटाले के बाद बोर्ड के कर्मचारियों पर गाज गिरा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को बोर्ड के 271 कर्मचारियों का तबादला कर दिया. पहली बार इतनी बड़ी तादाद में कर्मचारियों का तबादला बोर्ड द्वारा किया गया है. बोर्ड ने 3 साल से ज्यादा समय से विभाग में जमे कर्मचारियों का तबादला किया है. इससे पहले अध्यक्ष आनंद किशोर ने 14 जून को बोर्ड के दफ्तर का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान 22 कर्मचारियों को निलंबति कर दिया था.

आपको बता दें कि बोर्ड में करीब 650 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं.

Exit mobile version