पटना: राजधानी पटना में ओमीक्रॉन के 27 मरीज मिले है। पटना के आईजीएमएस में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है।
आईजीएमएस में कुल 32 सैम्पल की जांच हुई थी, जिसमें 85 फीसदी यानी 27 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। पहली बार जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। आईजीआईएमएस प्रबंधन के अनुसार 32 सैंपल में से 27 ओमिक्रोन के मरीज मिले । इसके अलावा डेल्टा के चार और एक अन्य मरीज मिला है। आईजीआईएमएस ने सैंपल कलेक्ट किया इसके बाद प्रोसेस में 7-10 दिनों का समय लगा। इसके बाद पूरी रिपोर्ट सामने आई है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में पहले ओमिक्रोन वेरियंट की जांच की सुविधा बिहार में नहीं थी। इसलिए इसके सैंपल की जांच के लिए बाहर के लैब में भेजा जाता था लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश पर पटना के आईजीआईएमएस में इसकी जांच की सुविधा शुरू हुई । हालांकि, अभी कुछ सैंपल की ही जांच ओमिक्रोन के लिए किये जा रहे हैं।