Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

27 जून तक बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश, अलर्ट जारी

पटना: मानसून के आगमन के साथ ही बिहार में बारिश ने दस्तक दे दी है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने 27 जून तक के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिहार के उत्तर और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 27 जून तक के लिए जारी किए गए ब्लू अलर्ट के दौरान बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में बारिश के अलावा आंधी और वज्रपात की भी संभावना है. इस दौरान इन जिलों में 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

इससे पहले 25 जून तक के लिए बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. बिहार में इस बार मानसून अपने नियत समय से 3 दिन पहले आया है जिसके बाद से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से जहां भू-गर्भीय जलस्तर में वृद्धि हुई है तो वहीं किसानों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने इस बार मानसून के बिहार में 105% होने की संभावना जताई है.

Exit mobile version