पटना: सूबे में दिन प्रतिदिन बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. उत्तर बिहार और सीमांचल के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं.
राज्य के करीब 21 जिलों में बाढ़ से भारी तबाही मची है.राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
राज्य में अबतक बाढ़ के पानी में डूबकर लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन प्रशासन ने अबतक 58 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
सूबे की लगभग 70 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में हो रही बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है.
उन्होंने बताया कि खराब मौसम की वजह से राहत की सामग्री वितरित करने में राहत और बचाव में लगी टीम को परेशानी आ रही है.
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम बेतिया में कार्य रही हैं. यहां के हालात खराब हो रहे है जिस कारण हमलोगों ने चार और टीमें मंगाई हैं.