Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में काेरोना के मिले 17 नये मरीज

पटना: बिहार में काेरोना संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में दोगुनी हो गयी। गुरुवार को राज्य में काेरोना संक्रमित 17 नये मरीजों की पहचान की गयी है। इनमें 14 मरीज अकेले राजधानी पटना के हैं। बुधवार को राज्य में नौ नये कोरोना संक्रमित मिले थे।

पटना में सर्वाधिक 14 नये संक्रमितों के अलावा बेगूसराय, गया और नालंदा में एक-एक नये संक्रमित की पहचान की गयी है।

पटना से मिले 14 कोरोना पॉजिटिव में से पांच लोग दूसरे देश से आये हुए है। इनमें दो सिंगापुर और तीन नेपाल से आये हैं । स्वास्थ्य विभाग ने इन 14 नए मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने के साथ मरीजों की जिनोम सिक्वेंसिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग उन्हें लेकर सावधानी बरत रहा है। विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में पहले से संक्रमित रहे तीन कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इन 17 नए संक्रमितों के साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 49 हो गए हैं।

Exit mobile version