Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार: अवैध बालू खनन में 13 अधिकारी निलंबित

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अवैध बालू खनन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर शाम 13 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसमें दो आईपीएस अधिकारी और चार डीएसपी का भी नाम शामिल है।

सरकार ने भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे, औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डिहरी के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह, आरा के तत्कालीन डीएसपी पंकज कुमार रावत, पटना पाली के तत्कालीन डीएसपी तनवीर अहमद, औरंगाबाद के तत्कालीन डीएसपी अनूप कुमार और डिहरी के तत्कालीन डीएसपी संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

इनके अलावा जिन खनन पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें संजय कुमार अतिरिक्त खनन अधिकारी, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिन्हा, राजेश कुशवाहा, मुकेश कुमार, मधुसूदन चतुर्वेदी और रंजीत कुमार प्रमुख नाम है।

Exit mobile version