Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राज्यपाल कोटे से भाजपा-जदयू के 12 नेता एमएलसी मनोनीत

Patna: बिहार में भाजपा और जदयू के 12 नेताओं को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को 12 नेताओं को एमएलसी पद पर मनोनीत किया.

इससे पहले मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाए जाने वाले नेताओं का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया था. जिसके बाद लिस्ट सौंपी गई और आज राज्यपाल ने सभी 12 नेताओं का मनोनयन किया.

इन नेताओं में छह जेडीयू और छह बीजेपी के नेता शामिल हैं. इनमें अशोक चौधरी और जनक राम दोनों पहले से नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री है और किसी सदन के सदस्य नही थे. इसके साथ ही संजय सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, राम वचन रॉय, ललन सराफ, राजेंद्र गुप्ता, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर, निवेदिता सिंह को विधान पार्षद मनोनीत किया गया है.

Exit mobile version