Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पटना में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

पटना: चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के 100 साल पूरे होने पर देश के 2972 स्वतंत्रता सेनानियों को राज्य सरकार सोमवार को सम्मानित करेगी. राजधानी के एसकेएस हॉल में आयोजित समारोह के दौरान 818 सेनानियों का सम्मान होगा जबकि 2154 सेनानियों को उनके घर पर सम्मानित किया जाएगा. पटना में जिन स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिया जाएगा उसमें 554 बिहार से जबकि 264 दूसरे राज्यों से हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी होंगे.

समारोह के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा राज्यापल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद प्रमुख हैं. राष्ट्रपति के साथ राहुल 12:05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो सीधे समारोह स्थल जाएंगे. इसके बाद 1 बजकर 55 मिनट पर दोनों दिल्ली लौट जाएंगे.

Exit mobile version