Chhapra: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोलुहा बाजार में स्थित प्रियंका ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के दुकान को कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट लेने की घटना हुई। इस घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजितपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। साथ ही घटनास्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है।
इसी क्रम में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित उदभेदन् हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
पुलिस घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच कर रही है।