जियो: शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, ऐसे बनें मेंबर, तभी मिलेगा प्रतिदिन 10 रूपये में 1 GB डाटा

जियो: शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, ऐसे बनें मेंबर, तभी मिलेगा प्रतिदिन 10 रूपये में 1 GB डाटा

नई दिल्ली: रिलायंस जियो के प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च, 2017 से शुरू हो गया और ये 31 मार्च, 2017 तक चलेगा. रिलायंस जियो के मौजूदा या नए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं. यह मेंबरशिप फीस 1 साल के लिए होगी.

ऐसे बने जियो प्राइम मेंबर

1 मार्च से 31 मार्च के बीच अपने माइजियो (MyJio) ऐप या जियोडॉटकॉम (jio.com) पर जाकर प्राइम मेंबर बन सकते हैं. इसके अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल स्टोर या किसी अन्य जियो पार्टनर स्टोर पर जाकर भी प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती है.

ये है प्राइम मेंबरशिप प्लान

99 रुपए में ये प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती. इसमें रिलायंस जियो का ‘हैप्पी न्यू इयर’ ऑफर अगले एक साल तक 303 रुपए प्रतिमाह पर मिलता रहेगा. हैप्पी न्यू इयर ऑफर में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा है. हालांकि इसमें से 28 जीबी डाटा ही 4जी स्पीड पर मिलेगा. 303 रूपये में महीने भर डाटा मिलेगा इसका मतलब प्रतिदिन 10 रूपये में 1 GB डाटा मिलेगा. हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा की लिमिट रखी गई है.

दूसरे छोटे प्लांस:

19 रुपए: वैलिडिटी: 1 दिन

प्राइम यूजर्स 200 एमबी डाटा

नॉन-प्राइम मेंबर्स 100 एमबी डाटा

वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड

49 रुपए: वैलिडिटी: 3 दिन

प्राइम यूजर्स 600 एमबी डाटा

नॉन-प्राइम मेंबर्स 300 एमबी डाटा

वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड

96 रुपए: वैलिडिटी: 7दिन

प्राइम यूजर्स 7 जीबी

नॉन-प्राइम मेंबर्स 0.6 जीबी डाटा लिमिट 1 जीबी

वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड

149 रुपए: वैलिडिटी: 28 दिन

प्राइम यूजर्स 2 जीबी

नॉन-प्राइम मेंबर्स 1 जीबी

वॉइस कॉल अनलिमिटेड और एसएमएस 100

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें