अब Whats App पर आप नही भेज पाएंगे एक बार में 5 से ज्यादा मैसेज

अब Whats App पर आप नही भेज पाएंगे एक बार में 5 से ज्यादा मैसेज

नई दिल्ली: देश में व्हाट्सएप पर अफवाहों के बाद होने वाली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को नोटिस भेजा था. इसके बाद कंपनी ने कदम उठाते हुए पिछले दिनों अखबारों में विज्ञापन जारी करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी थी कि फर्जी मैसेज को कैसे पहचाने. इस दौरान कंपनी ने कहा था कि वो तकनीकी स्तर पर भी कुछ कदम उठाएगी और अब खबर है कि व्हाट्सएप ने भारत में मैसेज की लिमिट तय करने का फैसला लिया है.

क्या आपने पिछले कुछ दिनों में व्हाट्स एप पर आये मैसेज पर ध्यान दिया है. पहले जहां मैसेज आने पर कुछ खास बातें नजर नहीं आती थी, वहीं अब फॉरवर्ड किये गए मैसेज पर फ़ॉर्वर्डेड लिखा होता है.

वास्तव में मैसेजिंग एप व्‍हाट्स एप फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. व्‍हाट्स एप के जरिए आप जो भी मैसेज, फोटो या वीडियो पोस्‍ट करते हैं, उसकी सीमा तय की जा रही है. देश में अब लोग व्‍हाट्स एप के जरिए एक बार में सिर्फ 5 मैसेज को ही फॉरवर्ड कर सकेंगे. अगर आपने पांच मैसेज फॉरवर्ड कर दिया तो उसके बाद क्विक फॉरवर्ड बटन काम करना बंद कर देगा. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें