खुशखबरी: WhatsApp का एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जबरदस्त फीचर, जानिए

खुशखबरी: WhatsApp का एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जबरदस्त फीचर, जानिए

व्हॉट्सऐप 2018 के शुरुआत से ही लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर ला रहा है. व्हॉट्सऐप हमारी ऐसी जरूरत बन गया है कि कंपनी इसमें नए अपडेट लाकर चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतरीन और आसान बनाना चाहती है. इसी तरह मैसेजिंग ऐप ने एक और नया फीचर ‘Swipe to reply’ पेश कर दिया है. यह फीचर पहले से iOS यूजर्स के लिए मौजूद था और अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपडेट कर दिया गया है.

इस नए फीचर से यूजर्स को Chatting करने में और आसानी हो जाएगी, WhatsApp ‘Swipe to Reply’ फीचर में स्वाइप राइट जेस्चर की मदद से किसी भी मैसेज का तेजी से रिप्लाई किया जा सकता है.

‘Swipe to Reply’ फीचर से दाहिने तरफ उस मैसेज को स्वाइप कर के रिप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के बाद WhatsApp अपने आप रिप्लाई बॉक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा और आप आसानी से अपना जवाब लिख सकेंगे. इस फीचर के जरिए आप न सिर्फ दूसरों के द्वारा भेजे गए मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे बल्कि अपने भेजे मैसेज को भी कोट कर लिख सकते हैं.

कंपनी ने इसके साथ स्टीकर फीचर को भी अपडेट किया है. इसका मतलब अब आप अपने चैटिंग में स्टीकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए अवेलेबल है. इस फीचर के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सऐप के 2.18.329 वर्जन पर अपग्रेड करना होगा. जबकि आईओएस यूजर्स को 2.18.100 पर अपग्रेड करना होगा. अभी डाउनलोड करने के लिे 13 स्टीकर्स पैक अवेलेबल हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें