पांच साल से कम उम्र के बच्चों का कैसे बनेगा ‘बाल आधार’, जानिए

पांच साल से कम उम्र के बच्चों का कैसे बनेगा ‘बाल आधार’, जानिए

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ‘बाल आधार’ पेश किया है. इस नए आधार से मां-बाप अपने बच्चों की पहचान आसानी से साबित कर सकेंगे. यूआईडीएआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जरूरी होगा.

5 साल की उम्र के बाद बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपडेट कराना होगा. और अगर आप 7 साल तक अपने बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स को अपडेट नहीं कराते हैं तो कार्ड सस्पेंड हो जाएगा.

  • कैसे बनवाएं बाल आधार कार्ड??
  • सबसे पहले अपने बच्चे के साथ आधार इनरोलमेंट सेंटर जाकर फॉर्म भरना होगा.
  • सेंटर पर बच्चे का और माता पिता में से किसी एक का जीवन प्रमाण पत्र लेकर जाना ज़रूरी है.
  • सेंटर पर बच्चे की फोटो खींची जाएगी, जो बाल आधार पर लगेगी.
  • बाल आधार माता पिता में किसी एक के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.
  • इस कार्ड के लिए बायोमेट्रिक डिटेल नहीं, बल्कि अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा.
  • वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद कंफर्मेशन मैसेज रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
  • कंफर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के अंदर माता पिता के रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार भेज दिया जाएगा.
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें