नई दिल्ली:  क्रिकेट में बढ़ रहे दुर्व्यवहार को देखते हए मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने रोक लगाने के लिए कार्ड प्रणाली अपनाने का फैसला किया है. खेलों में दुर्व्यवहार पर रोकथाम के लिए फुटबॉल और हॉकी की तर्ज पर क्रिकेट में भी रेड और येलो कार्ड दिखाए जाने की तैयारी चल रही है. जिसके तहत किसी खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया जाएगा या 10 ओवर के लिए पेनेल्टी बॉक्स में भेज दिया जाएगा. एमसीसी अभी इसे क्लब, विश्वविद्यालय और स्कूल स्तर पर शुरू करेगी. इंग्लैंड में पिछले वर्ष कम से कम पांच मैच खिलाड़ियों के खराब बर्ताव के चलते रद्द करने पड़े थे. समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के वेब पोर्टल पर प्रसारित रिपोर्ट में एमसीसी के विधि प्रमुख फ्रेजर स्टुअर्ट के हवाले से कहा गया है कि हम देख रहे हैं कि क्रिकेट में खिलाड़ियों का बर्ताव लगातार बदतर होता जा रहा है, जिसका निश्चित तौर पर इंग्लैंड सर्वाधिक शिकार है. एमसीसी ने विश्व स्तर पर अंपायरों के संघों से विचार-विमर्श कर दुर्व्यवहार के चार स्तरों का निर्धारण कर उनके लिए आचार संहिता बनाई है. प्रस्ताव में चौथी श्रेणी के दुर्व्यवहार के अंतर्गत अंपायर को धमकी देना, किसी खिलाड़ी, अधिकारी या दर्शक पर हमला करना और नस्लीय टिप्पणी करना शामिल है. अगर बल्लेबाज इस श्रेणी के तहत दोषी पाया गया तो उसे रिटायर्ड आउट कर दिया जायेगा.

वहीं तीसरे श्रेणी के तहत दोषी पाए जाने पर किसी खिलाड़ी को 10 ओवर के लिए पेनेल्टी बॉक्स में भेज दिया जाएगा. इससे कमतर अपराध का दोषी पाए जाने पर संबंधित टीम पर पांच रन की पेनेल्टी लगाई जा सकती है.

नई दिल्ली: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में श्रीलंका को 3-0 से हराकर फाइनल पहुंचा, जहां उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी.

गगनदीप सिंह ने (11वें मिनट) शानदार मैदानी गोल दागकर भारत के लिए पहला गोल किया, जिसके बाद गगनप्रीत सिंह ने 34वें और 64वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 6-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी. उसके लिए उमर ने दूसरे, शाह ने सातवें, कादिर एम ए ने 34वें, रहमान ने 43वें और 65वें और अब्बास ने 58वें मिनट में गोल दागे थे.

नयी दिल्ली: अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहाँ पहुंचे. हवाई अड्डे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकाल तोड़कर उनकी अगवानी की.

नाहयान के इस दौरे पर दोनों देश उर्जा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा करेंगे तथा तेल, परमाणु उर्जा, आईटी, अंतरिक्ष, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. 

दोनों नेताओं के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर हाथ मिलाने की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘खास दोस्त के लिए खास स्वागत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की खुद अगवानी की है.’

छपरा: सारण पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. हाल ही में हुए रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या के आरोप में मिले साक्ष्यों के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुच्चन शर्मा को भगवान बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,15 जनवरी को हुए रसूलपुर के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या का मुख्य आरोपी बुचन शर्मा गिरफ्तार, SP सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसके ऊपर पूर्व में भी हत्या, डकैती, लूट और अपहरण जैसे कई जघन्य मामले दर्ज हैं. बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि सरपंच पति की हत्या के बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने जीतोड़ मेहनत कर लगातार गुप्त सूचनाओं का संकलन किया और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 9 फ़रवरी को बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

क्या है पूरा मामला

15 जनवरी 2016 को रसूलपुर थानाक्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच के पति दिलीप यादव का अपहरण हुआ था और उसके अगले दिन झाड़ियों से उनकी लाश बरामद हुई. घटना के सन्दर्भ में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रसूलपुर थानाक्षेत्र के परसही गाँव निवासी केशव साह को गिरफ्तार किया. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठेकेदार बच्चा सिंह (प्रखंड प्रमुख पति-एकमा) द्वारा आदतन अपराधकर्मी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा (ग्राम-रीठ, थाना-एकमा) को 10 लाख रूपए की सुपारी देकर दिलीप यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की थी. प्राप्त जानकारी के आधार पर ही सारण पुलिस ने विशेष टीम गठित कर बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के क्रम में बुच्चन शर्मा ने दिलीप यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्या करने के बाद बुच्चन कुछ समय के लिए कोलकाता फरार हो गया था. वहां से वापस लौटते समय पहले से सक्रिय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

बुच्चन शर्मा पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले:-

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि मोस्टवांटेड बुच्चन शर्मा पर सारण प्रमंडल में विभिन्न कांडों में 29 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अगस्त 2015 में घटित हत्या के मामले में दर्ज कांड संख्या 160/2015 और दिनांक 23.8.2015 धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बुच्चन शर्मा के अतिरिक्त दीपक कुमार हत्या कांड (एकमा थाना कांड संख्या-160/2015) में शामिल उसके मुख्य सहयोगी दीपक महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक महतो ने भी उपरोक्त कांड में अपनी भूमिका स्वीकार ली है.

विशेष पुलिस टीम होगी पुरस्कृत:-

बुच्चन शर्मा की गिरफ़्तारी के बाद सारण पुलिस काफी उत्साहित है. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारीयों की पुरस्कृत किया जाएगा. विशेष पुलिस टीम को बिहार सरकार द्वारा 25 हजार रूपए नगद पुरस्कार मिलेगा. सारण पुलिस द्वारा भी 20 हजार का पुरस्कार दिया गया है. विशेष टीम में अमरजीत कुमार,आनंद कुमार, अरविंद कुमार जैसे जांबाज पुलिस ऑफिसर शामिल थे.

नई दिल्ली: 3डी एनिमेटड फिल्म ‘द जंगल बुक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म फिल्मकार जॉन फैवरियू की है. इसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नील सेठी मोगली की भूमिका में नजर आएंगे जो कि 12 साल के हैं.

इस ट्रेलर में मोगली को जंगलों में जानवरों के बीच अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में दौड़ते भागते दिखाया गया. इसमें मोगली काले तेंदुए बघीरा से भागते दिखाई दे रहा है, जो कि उस पर छलांग लगा देता है और कहता है कि अगर तुम इन भेड़ियों से बचकर भागना नहीं सीख सकते तो एक दिन तुम किसी का शिकार बन जाओगे.

बघीरा की आवाज अभिनेता बेन किंग्सले और शेर खान की आवाज इदरिस ऐल्बा ने दी है. 1967 की ‘द जंगल बुक’ के नाम से ही बनी फिल्म का रिमेक 15 अप्रैल को रिलीज होगा.

छपरा: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आर्य कन्या विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आयुक्त प्रभात शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया. 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आर्य कन्या विद्यालय में कार्यक्रम का उदघाटन आयुक्त प्रभात शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है. जिस प्रकार पोलियो के उन्मूलन के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाये गए ठीक उसी प्रकार बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए सरकार ने कदम उठाया है. जिसकी आज विधिवत शुरुआत हुई है. इस के बाद 15 को भी दवा दी जायेगी. ताकि कोई बच्चा छूटे नहीं. इस कार्य में सभी स्वास्थ्य कर्मी लगे है. हम शत प्रतिशत सफल होंगे.

इस अवसर पर उन्होंने कुछ बच्चियों को दवा खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, डॉ जय श्री प्रसाद आदि मौजूद थे.

ढाका: भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 97 रन की जीत दर्ज कर पहुंचा अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में. सेमीफ़ाइनल मुकाबले में 268 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से मयंक डागर ने 5.4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके, वहीं तेज गेंदबाज अवेश खान ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए 9 ओवर में 41 देकर दो विकेट अपने नाम किए.

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में अवेश खान ने 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद अवेश खान की ही गेंद पर डब्ल्यूएमके बंडारा दो रन बनाकर रनआउट हो गए. केआईसी असालांका को 6 रन के स्कोर पर बाथम की गेंद पर लोमरोर ने कैच आउट कर दिया. श्रीलंका ने चौथा विकेट मेंडिस के रूप में गंवाया. मयंक डागर ने पीएच केडी मेंडिस को 39 रन पर आउट किया. पांचवां विकेट एस अशान के रूप में गिरा. जो 38 रन बनाकर रन आउट हुए. श्रीलंका का छठा विकेट विशाद रंदिका के रूप में गिरा. उन्हें अवेश खान ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.

इससे पहले सेमीफ़ाइनल मुकाबले में खराब और धीमी शुरुआत के बावजूद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ़ जीत के लिए 268 रनों का मज़बूत स्कोर रख दिया है. भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और 27 रन के भीतर ही सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत और कप्तान ईशान किशन आउट हो गए, लेकिन इसके बाद सरफ़राज़ खान और अनमोलप्रीत की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला और फिर संवारा. दोनों में से सरफ़राज़ ज्यादा खुल कर खेल रहे थे. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया और 59 रनों की बेहद उपयोगी पारी खेली. आउट होने से पहले वो 21 ओवरों में अनमोलप्रीत के साथ 96 रनों की साझेदारी निभा चुके थे. सरफराज़ के आउट होने के बाद अनमोलप्रीत रंग में आए और वॉशिंगटन सुंदर के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़ दिए.

नई दिल्‍ली: एक युवक को थप्‍पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिना शर्त माफी मांगने के साथ-साथ पांच लाख रुपये का हर्जाना भी देने को तैयार हैं. मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को दो हफ्ते के भीतर आपस में समझौता करने और सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी देने को कहा है. गोविंदा द्वारा 16 जनवरी 2008 को एक युवक संतोष राय को थप्‍पड़ मारने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त रुख अख्तियार किया था. कोर्ट ने गोविंदा से कहा था ‘आप हीरो हैं, आप किसी को थप्पड़ क्यों मारते हैं. साथ ही कहा कि आपकी फिल्मों को हम भी एंजाय करते हैं, लेकिन किसी को मारें, यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. ‘रील लाइफ’ और ‘रियल लाइफ’ में अंतर को समझें.
अदालत ने कहा, ‘आम आदमी को आपका थप्‍पड़ मारना शोभा नहीं देता. आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाएं. सुप्रीम कोर्ट इस घटना का वीडियो भी देखा. साथ ही बॉलीवुड अभिनेता को शिकायतकर्ता से मिलकर माफी मांगने का सुझाव भी दिया था.

ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान Bonneville रेंज की बाइक लॉन्च की. इनमें Bonneville T120, Street Twin, और Thruxton R शामिल है. इस रेंज की कीमत 6.9 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इन तीनों बाइक में नया इंजन ऑप्शन और पहले से बेहतर आउटपुट के साथ उतारा गया है. कंपनी ने इन तीनों बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके अलावा इन तीनों बाइक में कई फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को पसंद आएंगे.

Triumph Bonneville Street Twin में 900cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 54 बीएचपी की ताकत और 80Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.
इसके अलावा इसमें होस्ट राइडर असिस्ट, स्विचेबल एबीएस (ABS), असिस्टेड स्लीपर क्लच, राइड-बाइ-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर इंडिकेटर, यूएसबी शॉकेट और इंजन इममोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

वहीँ दूसरी ओर  Triumph Bonneville T120 में 1200cc ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है. ये बाइक Bonneville रेंज की सबसे पावरफुल बाइक है. पहले ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी लेकिन, अब इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसमें ट्विन पॉड क्लस्टर, LED, डे-टाइम रनिंग लाइट और नया पीशूटर एक्जहॉस्ट लगाया गया है. इस बाइक में क्रूज़ कंट्रोल ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध है. Triumph की तीसरी बाइक Thruxton R कैफे रेसर है जिमें 1200cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है.

चंडीगढ़: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने नौवें संस्करण के लिए टीम का कप्तान बनाया है. पिछले चार आईपीएल की बात करे तो मिलर पंजाब से जुड़े रहे है.. किंग्स इलेवन ने एक बयान में कहा कि डेविड मिलर मौजूदा क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली और आक्रामक बल्लेबाज हैं.

अपने बयान में किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि वह हमारी टीम का हिस्सा हैं. हमें उनकी नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है. बयान में आगे कहा गया है कि आने वाला सत्र हमारे लिए सफल साबित होगा.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना राजनीतिक गुरू बताते हुए कहा कि उनसे वह सुशासन के गुर सीख रहे हैं. बिहार विधानसभा के स्थापना समारोह सह विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहली बार निर्वाचित होकर आए तेजस्वी ने कहा कि माता-पिता चलना-बोलना सिखाते हैं. हमारी कोशिश होगी कि आप सभी से ज्ञान प्राप्त करें और इसका उपयोग राज्य के सर्वांगीण विकास में करें.

उन्होंने सदन में पूर्व जीतते आए सदस्यों को अभिभावक की संज्ञा देते हुए कहा कि उनसे भी सीख लेने की कोशिश करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन का अपना तरीका है जिनको वह अपने गुरू के तौर पर देखते हैं तथा उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर तौर पर कार्य कर रही है.

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच आज खेला जायेगा.  3 मैचों की यह सीरीज़ एशिया कप और वर्ल्ड T20 की तैयारियों के लिए अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के मैदान पर 3-0 से पटखनी देने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया नए आत्मविश्वास से भरी नज़र आ रही है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी जीत की यह लय बने रहने की उम्मीद है. श्रीलंका के लिए राहत की बात ये हो सकती है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ज़बरदस्त फ़ॉर्म में थे. इस सीरीज़ में उन पर टीम का दारोमदार होगा.

टीम इंडिया

एम एस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा