विशाखापट्टनम: भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. साथ ही भारत ने आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा.

इससे पहले श्रीलंका के 83 रनों के निजी स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक मात्र विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवाया. रोहित ने 13 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 13 रन बनाए. इसके बाद शिखर धवन का साथ निभाने आए अजिंक्य रहाणे ने अच्छा साथ देते हुए टीम को जीत दिला दी. धवन ने नाबाद 46 रन और रहाणे ने नाबाद 22 रन बनाए.

यहाँ देखें पूरा स्कोर कार्ड:-

India Innings(13.5)84-1 

Batsman R B 4s 6s SR
Rohit Sharma lbw b Chameera 13 13 1 1 100.00
Shikhar Dhawan not out 46 46 5 1 100.00
Ajinkya Rahane not out 22 24 1 0 91.67
Extras 3 (b 0, lb 3, w 0, nb 0, p 0)
Total 84 (1 wkts, 13.5 Ov)

Sri Lanka Innings(18)82-10 

Batsman R B 4s 6s SR
Niroshan Dickwella st Dhoni b Ashwin 1 2 0 0 50.00
Tillakaratne Dilshan lbw b Ashwin 1 2 0 0 50.00
Dinesh Chandimal (c & wk) c Pandya b Ashwin 8 9 2 0 88.89
Asela Gunaratne c Raina b Ashwin 4 12 0 0 33.33
Milinda Siriwardana b Nehra 4 2 1 0 200.00
Dasun Shanaka b R Jadeja 19 24 1 2 79.17
Seekkuge Prasanna run out (R Jadeja) 9 7 2 0 128.57
Thisara Perera c R Jadeja b Raina 12 20 1 0 60.00
Sachithra Senanayake c Dhoni b Raina 8 16 0 0 50.00
Dushmantha Chameera not out 9 9 1 0 100.00
Dilhara Fernando b Bumrah 1 6 0 0 16.67
Extras 6 (b 0, lb 2, w 3, nb 1, p 0)
Total 82 (10 wkts, 18 Ov)

कटिहार: शनिवार की शाम मनिहारी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर बहियार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त पंजाब के रहने वाले भारतीय सेना के एक जवान के रूप में की गई है. पुलिस को आशंका है कि चलती ट्रेन में उसकी गोली मारकर हत्या कर शव को ट्रेन से नीचे जंगली इलाके में फेंक दिया गया होगा.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंजाब के गुरूदासपुर का रहने वाला था. मिले दस्तावेजों के अनुसार उनका नाम मनजीत सिंह है. फौजी की पैंट की जेब से दिल्ली से न्यू बोगाइगांव तक की नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस की टिकट मिली है. उसकी जेब से पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है.
पुलिस ने बोगाईगांव के सैन्य अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है. वहां से सेना के अधिकारी शिनाख्त के लिए कटिहार पहुंच रहे हैं.
फौजी के कान के नीचे गोली लगने का निशान है. साथ ही शरीर पर कई अन्य जख्मों के निशान भी मौजूद हैं. ऐसे में उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली से असम जाने के दौरान अपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाया होगा.

पटना :  राज्य में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार को 20 फरवरी बिहार बंद की घोषणा की है. बृजनाथी सिंह और विश्वेश्वर ओझा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पार्टी 20-26 फरवरी के बीच राज्यव्यापी बंद करेगी. जमालपुर स्थित इरमी को बंद करने के विरोध में पार्टी 17 फरवरी को भागलपुर बंद करेगी.
अपने आवास पर शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में सांसद ने कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. अपराध करनेवालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.

उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की सरकार कई हिस्सों में बंट गयी है. सरकार में आपसी संतुलन नहीं है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के सपने में खो गये हैं. सुपर सीएम बिहार चला रहे हैं.

तीसरा सीएम प्रशांत किशोर बन गये हैं. इसका खामियाजा राज्य की जनता को उठाना पड़ रहा है. सरकार ठेकेदाल, माफिया और अपराधियों के पैसे से बनी है व उनको छूट दे रखी है. जेएनयू में गिरफ्तारी वामपंथ व दक्षिण पंथ की लड़ाई का परिणाम है.

पानापुर: प्रखण्ड के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की प्रताड़ना एवं धमकी से सहमे विद्यालय के दर्जनों छात्र शनिवार को स्थानीय थाने पहुँचे एवं थानाध्यक्ष से निष्पक्ष जाँच की गुहार लगाई. मामला प्रखण्ड के उत्क्रमित्त मध्य विद्यालय मुरलीमठ का है. छात्रों द्वारा पुलिस को दिये आवेदन में छात्रो ने हेडमास्टर शीला नाथ राम पर छात्रो को धमकाने एवं SC/ST एक्ट के तहत झूठे मुकदमो में फ़साने की धमकी का आरोप लगाया है.

छात्रो का कहना है कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ हमलोगो ने बीईओ एवं डीएम के पास शिकायत किया है. इसी से प्रधानाध्यापक बौखलाकर हमें बर्बाद करने की धमकी दे रहे है.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार  साह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. वही प्रधानाध्यापक शिलानाथ  राम से  मोबाईल बंद रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका.

छपरा: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को ‘शनि बहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगरपालिका के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमण्डल पदाधिकारी सुनील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम व सदर प्रखंड के बीडीओ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कलाकार रूची कुमारी, पूनम कुमारी व साथी के द्वारा समूह लोक गीत की प्रस्तुति दी गयी.
राज्य सरकार द्वारा पहले भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. कुछ दिनों तक बंद रहने के बाद पुनः इसे शुरू किया गया है.

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने शनिवार को समाहरणालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर को माँगा कर देखा और अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन काट दिया.
औचक निरीक्षण के दौरान 13 विभागों के 18 कर्मी अनुपस्थित मिले. जिनके एक दिन का वेतन जिलाधिकारी ने काट दिया.

छपरा: आयुक्त, सारण प्रमंडल श्री प्रभात शंकर ने स्वास्थ्य विभागीय प्रमंडलीय समीक्षा में निर्देश दिया है कि जननी बाल सुरक्षा योजना के अन्तर्गत किसी भी प्रकार का वैकलाॅग अविलम्ब समाप्त किया जाए. उन्होंने समीक्षा के क्रम में पाया कि सीवान में इस योजना का भुगतान अद्यतन है जबकि गोपालगंज में और छपरा में भुगतान लंबित है. बताया गया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से आवंटन प्राप्त हो गया है और वैकलाॅग समाप्त करने की कार्रवाई चल रही है. आयुक्त ने कहा कि हर हाल में वैकलाॅग 15 दिनों के अंदर समाप्त किया जाए.

आयुक्त ने शनिवारको सदर अस्पताल में प्रमंडलीय स्तरीय क्षेत्रीय गुणवता आश्वासन समिति सारण के त्रैमासिक विभागीय समन्वय समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिया. बैठक में क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 बी0के0 उपाध्याय, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनीशा, तीनों जिले के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला टीकाकरण पदाधिकारी, सारण, डा0 रवि शंकर सिंह, उपधीक्षक सदर अस्पताल, केयर इंडिया के प्रोेग्राम आॅफीसर समेत सभी आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे.

प्रमंडलीय आयुक्त को पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पूरे प्रमंडल के स्वास्थ्य महकमे में किए जा रहे कार्यो की तस्वीर पेश की गयी. पी0एन0डी0टी0 एक्ट, कालाजार, न्यू वार्न स्टेव लाइजेशन यूनिट, परिवार नियोजन, न्यू वार्न वीक चिल्ड्रेन ट्रैंकिंग यूनिट समेत सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के उपरांत आयुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी लाना है और इसके लिए हम सभी का संयुक्त प्रयास आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो संसाधन है उसकी अधिकतम सुविधा मरीजों को मिलनी चाहिए तभी सरकार का उद्देश्य पूरा होगा.

आयुक्त ने कहा कि कृमि मुक्त अभियान का सघन अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है ताकि कोई टारगेट गु्रप का बच्चा इस दवा से वंचित न रह सके. उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं स्कूलों में शिक्षकों को ओरियेन्टेशन किए जाने की भी आवश्यकता है ताकि 15 फरवरी को अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके.

आयुक्त ने ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की भी समीक्षा की. बताया गया कि हथुआ में ब्लड स्टोरेज यूनिट को 15 मार्च तक चालू कर दिया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि 15 मार्च के बाद वे क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ब्लड स्टोरेज यूनिट हथुआ का औचक निरीक्षण करेंगे.

आयुक्त ने तीनों जिले में बन रहे ड्रग एडिक्शन सेन्टर के प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि निर्धारित समय के अंदर समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं.

इसके पूर्व आयुक्त ने सारण, सीवान एवं गोपालगंज के अधिकतम सिजेरियन करने वाले डा0 नीला सिंह, डा0 मिथिलेश कुमार एवं डा0 मंजू कुमारी को सिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. उक्त जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.

 

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारों को लेकर छात्रों की गिरफ्तारी के बाद उपजे राजनीतिक विवाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद गए हैं. कल जहां उन्होंने ट्वीट कर छात्रों पर मोदी सरकार द्वारा धौंस जमाने का आरोप लगाया था तो आज राहुल गांधी खुद छात्रों से मिलने जेएनयू के कैंपस पहुंच गए. हालांकि राहुल के वहां पहुंचने पर छात्रों के एक धड़े ने उन्हें काले झंडे दिखाए.

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन और आनंद शर्मा जेएनयू पहुंचे. उसके कुछ देर बाद राहुल गांधी भी वहां पहुंच गए लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी कैंपस में पहुंची छात्रों का एक धड़ा उन्हें काले झंडे दिखाने लगा और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगने लगे. ये छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के थे.
राहुल गांधी इन छात्रों को अनदेखा कर आगे बढ़ गए जहां लेफ्ट और कांग्रेस के नेताओं के साथ उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की. फिलहाल राहुल छात्रों के बीच ही हैं। लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी,  डी राजा भी मौके पर मौजूद हैं.

गुवाहाटी: भारतीय टीम एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के फाइनल में अपने चर्चित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 0-1 से हार गई. पाकिस्तान के लिये एकमात्र गोल पहले हाफ के अतिरिक्त समय में अवाइसुर रहमान ने किया. पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक के साथ ही इन खेलों में खिताब की हैट्रिक बना ली है. पाकिस्तान ने 2006 और 2010 में भी स्वर्ण पदक जीता था.

भारत पूरे मैच में रक्षात्मक हॉकी खेलता रहा. भारत को इन खेलों के ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान ने 1.2 से मात दी थी. इस मैच को देखने के लिये भारी तादाद में दर्शक जुटे थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी कोई कमाल नहीं कर सके. पहले हाफ में पूरी तरह से पाकिस्तान का दबदबा रहा और उसने 1.0 से बढ़त बना ली. भारत ने कई जवाबी हमले किए लेकिन गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. भारत को 56वें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन मनप्रीत सिंह गोल के सामने चूक गए. आखिरी पांच मिनट में भारत को दो पेनल्टी कार्नर भी मिले लेकिन गोल नहीं हो सका.

नई दिल्ली: ‘मेक इन इंडिया वीक’ की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में ‘मेक इन इंडिया’ केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर मोदी के साथ स्वीडन के प्रधानमंत्री जेल स्टीफन लॉफेन और फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा पेट्री सिपिला भी मौजूद थे. सितंबर 2014 में ‘मेक इन इंडिया’ पहल की वैश्विक शुरुआत के बाद नवाचार, रचना और स्थिरता के विषय पर आधारित मेक इन इंडिया केंद्र देश के सबसे नवीन और उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन और निर्माण करेगा. ‘मेक इन इंडिया’ पहल की वैश्विक शुरुआत सितम्बर 2014 में हुई थी.

उद्घाटन के तुरंत बाद मोदी ने अलग-अलग पवेलियनों में जाकर लॉफेन और सिपिला के साथ मिलकर भारत के कौशल और विभिन्न क्षेत्रों ऑटोमोबाइल, रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के विशिष्ट नवाचार, रचनाओं के उत्कृष्ट नमूने देखे. ‘मेक इन इंडिया’ केंद्र के उद्घाटन के बाद मोदी एनएससीआई मैदान में मेक इन इंडिया वीक की औपचारिक शुरुआत करेंगे. मेक इन इंडिया’ के माध्यम से भारत को ‘प्रिफर्ड मैन्यूफैक्चिरिंग डेस्टिेनेशन’ के रूप में पेश किया जाएगा. इस मेक इन इंडिया वीक में विभिन्न संघ और राज्य के मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, भारत और विदेशों के शीर्ष उद्योगपति और कई सरकारी तथा व्यापार प्रतिनिधिमंडल के लोग हिस्सा लेंगे.

‘वर दे वीणा वादिनी वर दे’

विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बसंत ऋतु में बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है. ऐसे में छपरा में सरस्वती पूजा को लेकर घरों से लेकर स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के आलावे जगह जगह पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.

 

रांची: सीरीज के दुसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 69  रनों से मात देकर 1-1 बराबरी कर ली. पहले मैच को भूलते हुए टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी तो की ही साथ में गेंदबाजों ने भी अपने जौहर दिखाए. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित और शिखर ने तेज़ी से रन बटोरे.

दूसरे टी-20 मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही. अश्विन ने पारी के पहले ही ओवर में श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान बिना खाता खोले धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए.

बताते चलें कि दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर श्रीलंका ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी  टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए और मेहमान टीम को 197 रन बनाने की चुनौती दी थी.

यहाँ देखे स्कोर बोर्ड…

Sri Lanka Innings(20)127-9 

Batsman R B 4s 6s SR
Danushka Gunathilaka c Dhoni b Nehra 2 7 0 0 28.57
Tillakaratne Dilshan st Dhoni b Ashwin 0 1 0 0 0.00
Seekkuge Prasanna c Yuvraj b Nehra 1 4 0 0 25.00
Dinesh Chandimal (c & wk) st Dhoni b R Jadeja 31 30 2 0 103.33
Chamara Kapugedera c Pandya b R Jadeja 32 27 3 1 118.52
Milinda Siriwardana not out 28 20 1 1 140.00
Dasun Shanaka c Raina b Ashwin 27 18 0 3 150.00
Thisara Perera c A Rahane b Ashwin 0 1 0 0 0.00
Sachithra Senanayake lbw b Bumrah 0 2 0 0 0.00
Dushmantha Chameera b Bumrah 0 3 0 0 0.00
Kasun Rajitha not out 3 7 0 0 42.86
Extras 3 (b 0, lb 0, w 3, nb 0, p 0)
Total 127 (9 wkts, 20 Ov)
Bowler O M R W NB WD ECO
Ravichandran Ashwin 4 0 14 3 0 2 3.50
Ashish Nehra 3 0 26 2 0 0 8.67
Yuvraj Singh 3 0 19 0 0 0 6.33
Ravindra Jadeja 4 0 24 2 0 0 6.00
Suresh Raina 2 0 22 0 0 0 11.00
Jasprit Bumrah 3 0 17 2 0 1 5.67
Hardik Pandya 1 0 5 0 0 0 5.00

India Innings(20)196-6 

Batsman R B 4s 6s SR
Rohit Sharma c & b Chameera 43 36 2 1 119.44
Shikhar Dhawan c Chandimal b Chameera 51 25 7 2 204.00
Ajinkya Rahane c Dilshan b Senanayake 25 21 3 0 119.05
Suresh Raina c Chameera b T Perera 30 19 5 0 157.89
Hardik Pandya c Gunathilaka b T Perera 27 12 1 2 225.00
MS Dhoni (c & wk) not out 9 5 1 0 180.00
Yuvraj Singh c Senanayake b T Perera 0 1 0 0 0.00
Ravindra Jadeja not out 1 1 0 0 100.00
Extras 10 (b 0, lb 1, w 9, nb 0, p 0)
Total 196 (6 wkts, 20 Ov)

 

दोनों टीमें इस प्रकार होंगी…
भारत : एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, पवन नेगी, आशीष नेहरा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह.

श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), दुष्मंता चामीरा, निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, बिनुरा फर्नांडो, दिलहारा फर्नांडो, असेला गुणरत्ने, धनुष्का गुणतिलका, चमारा कापूगेदारा, तिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, कासुन रजीता, सचित्रा सेनानायके, दासुन सनाका, मिलिंदा सिरिवर्धना, जाफरी वेंडरसे.