कोपा: थानाक्षेत्र के सम्हौता गाँव के चंवर में बुधवार की सुबह एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक समेत दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंडक नहर योजना में नहर बनाने के कार्य में लगी कमला कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारी सलाउद्दीन (सलेनेपुर, सिवान) तथा तमकुही रोड निवासी मुबारक चतरा बेस कैंप से साइट पर ट्रैक्टर लेकर चले. मृतकों के साथी अजित ने बताया कि वे लोग साइट पर मिक्सिंग मशीन लाने जा रहे थे. तभी जलालपुर-रिविलगंज पथ पर सम्होता में साईं पूल के पास मुड़ने के दौरान ट्रैक्टर 15 फीट खाई में जा गिरी. ट्रैक्टर से दब जाने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

छपरा: असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से साक्षरता विभाग द्वारा आगामी 27 मार्च को महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के 323 पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी.

27 मार्च को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले शिशिक्षुओं का लक्ष्य 96000 निर्धारित है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, नोडल HM एवं प्रखंड समन्वयक ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. राज्य से पंजीयन प्रपत्र प्राप्त होने पर जल्द से जल्द परीक्षार्थियों का पंजीयन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि N.I.O.S द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिसके तहत असाक्षर परीक्षा देकर साक्षर बनाते है जिन्हें संस्थान कक्षा -03 के शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराती है.

रिविलगंज: पंचायत चुनाव 2016 के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी.सारण जिला में 24 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान हेतु रिविलगंज प्रखंड में नामांकन हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईँ हैं.

बुधवार को पत्रक के प्रकाशन के साथ ही गुरुवार से रिविलगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव हेतु नामांकन प्रारंभ हो जाएगा.

रिविलगंज बीडीओ अंजू कुमारी ने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार नामांकन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गईँ हैं.निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रखंड में पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रिविलगंज प्रखंड में 9 पंचायत है जिसके अंतर्गत कुल 117 बूथ आते है.प्रखंड स्तरीय चुनाव में रिविलगंज में कुल 61243 मतदाता इस बार वोट करेंगे.

नामांकन प्रक्रिया 3 से 9 मार्च तक चलेगी,वहीं नामांकन जांच 12 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च को निर्धारित किया गया है.

सीवान(DNMS): गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के शाखा को फिल्मी स्टाईल में लूट लिया. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर स्थित पी.एन.बी. की शाखा पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास छ: हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के गॉड को बंधक बनाकर बैक से 9 लाख 96 हज़ार रुपये लूट लिया.

लूटेरो ने बैंक में अंधाधूध फायरिंग कर के बैक के सहायक प्रबंधक, कैशियर, चपरासी व एक ग्राहक को घायल कर दिया.
वही ग्रामीणों के सहयोग से लुटेरों के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल भी बरामद किया गया है.
बैक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक से 9 लाख 96 हज़ार रुपये लूट लिया है. वही अपराधियों के गोली से बैंक के सहायक देवेन्द्र कुमार व सन्नी कुमार, चपरासी मोहम्मद इस्लाम घायल हो गये है.

बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह, ए.एस.पी. अरविन्द गुप्ता, बङहरीया थानाध्यक्ष लालबहादुर यादव व सुबोध कुमार घटना कर पहुंच कर मामले की छानबीन मे जूट गए.

बिहार में राजद-जदयू गठबंधन की सरकार है.कुल मिलाकर लालू राज बिहार में फिर से कायम है. लालू यादव ने बिहार विधान सभा चुनाव के पहले अपनी लडखड़ाती राजनीतिक पारी को अपने अनुभव और बुद्धिमता से जिस प्रकार संभाला है वो उनकी राजनीतिक परिपक्वता का परिचायक है.

लालू प्रसाद यादव ने पहले अपनी धर्मपत्नी राबड़ी देवी फिर अपनी बेटी मीसा भारती के जरिये बिहार की राजनीति में अपने और परिवार के लोगों की साख मजबूत करने का प्रयास किया पर कहीं ना कहीं सत्ता में फ्रंट से लीड करने की उनकी तमन्ना पूरी नहीं हो पा रही थी.

ऐसे में गहन चिंतन के बाद जिस प्रकार लालू यादव ने पूरे आत्मविश्वास से अपने पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को बिहार की राजनीति में सक्रिय किया है और दोनों को एक मुकाम पर ला खड़ा किया है वो लालू यादव के ‘किंग मेकर’ वाली छवि को सार्थक करता है.

तेजस्वी इस समय बिहार के उप-मुख्यमंत्री है. जबकि तेजप्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री. दोनों ही नीतीश सरकार के खासमखास हैं. तेजस्वी ने जिस प्रकार हाल ही में अपने युवा जोश के साथ नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर सरकार चलाने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वो उनके राजनीतिक कुशलता को दर्शाता है. पिता से मिली सीख और वंशानुगत प्रभाव बिहार की राजनीति में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है.

इस बात से बिहार की जनता भलीभांति अवगत है कि लालू प्रसाद यादव ने समय रहते अपनी राजनीतिक विरासत को जिम्मेदार हाथो में सौंप दिया है. आने वाले समय में दोनों पुत्र बिहार समेत देश की राजनीति में अपनी साख मजबूत करने में सक्षम होंगे. लालू प्रसाद यादव ने अपने डगमगाते राजनीतिक भविष्य को जिस प्रकार आधार दिया है वो उनके विरोधियों के लिए बहुत बड़ी सबक है.

पानापुर: डीपीओ (स्थापना) ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिथौरा के प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा वरीय शिक्षक को अब तक प्रभार नहीं देने को गंभीरता से लेते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही डीपीओ ने विद्यालय विकास कोष एवं एमडीएम के खाते के संचालन पर भी रोक लगा दिया है.

पत्रांक 810 दिनांक 1/3/16 के आलोक में डीपीओ ने पूर्व में जारी पत्रो पर बीईओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को भी गंभीरता से लेते हुए उनपर प्रपत्र क गठित करने की चेतावनी दी है. डीपीओ ने बीईओ को शख्त निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर आपके द्वारा की गयी कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को सूचित करे. डीपीओ ने आदेश की प्रतिलिपि बीडीओ पानापुर एवं शाखा प्रबन्धक सेंट्रल बैंक मशरक को भी उपलब्ध करा दिया है.

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों का टाइमलाइन चार्ट तैयार कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये.

वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में होगा स्थापित

डीएम ने वज्रगृह कोषांग की समीक्षा में कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में स्थापित होगा जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए दूरभाष संख्या 06152-242444 को चालू किया गया. जहां कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव, समस्या बता सकता है. इस दूरभाष पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में मांझी एवं रिविलगंज में प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 2 मार्च को होगा और 3 से 9 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि पर्याप्त मात्रा में नामांकन पत्र खरीदने के लिए नाजीर रसीद उपलब्ध कराएंगे.

डीएम ने डीडीसी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि नामांकन के पहले दिन वे रिविलगंज प्रखंड में तथा डीटीओ श्याम किशोर मांझी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक मार्गदर्शन संबंधित बीडीओ को देंगे. 2 मार्च को डीडीसी कम्प्यूटर आॅपरेटरों को डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण देंगे.

24 घंटे के अंदर अपने कोषांग में योगदान के आदेश

डीएम ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कोषांग में योगदान का आदेश दिया है अन्यथा उनपर कार्रवाई होगी. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि वे वाहनों का आकलन कर लें और वाहन कोषांग राजेन्द्र स्टेडियम में न होकर बाजार समिति के प्रांगण में होगा.

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन सभी मतदान केंन्द्रों पर स्टेडियम मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ प्रतिनियुक्त होंगे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

आदर्श आचार संहिता कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्राप्त करें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी राजनीतिक पोस्टर, बैनर हट गए हों. उन्होंने अपराध नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत एसडीओ, डीएसपी से प्रस्ताव प्राप्त करने का भी निदेश दिया. उन्होंने धारा 107 में की गयी कार्रवाई के अन्तर्गत शतप्रतिशत लोगों को वाउण्ड डाउन करने का भी निदेश दिया.

बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला समेत सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा में इन दिनों माहौल बदला नज़र आ रहा है. सरकार और प्रशासन की सख्ती का असर साफ देखा जा सकता है. परीक्षा केन्द्रों के बाहर लगने वाली अनावश्यक भीड़ फिलहाल देखने को नहीं मिल रही है. वही परीक्षार्थी भी परीक्षा केंद्र के अंदर चिट पुर्जा ले जाने से बच रहे है. नकल रोकने के इस अभियान से खौफ खाए नकलचियों की कलम नहीं चल रही है.

जिले के 57 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 65 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है. प्रशासनिक सख्ती से परीक्षा के पहले ही दिन 86, दूसरे दिन 47 परीक्षार्थियों के निष्काशन से नकलचियों में हडकंप मच गया और अब निष्कासित होने वालों की संख्या में गिरावट देखी गयी, जो सख्ती के असर को दर्शाती है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में अबतक जिले के विभिन्न केन्दों से 210 परीक्षार्थी निष्कासित किये जा चुके है.

परीक्षा के छठे दिन मंगलवार को परीक्षार्थियों की संख्या कम थी क्योंकि प्रथम सत्र में संगीत और दूसरे सत्र में मनोविज्ञान की परीक्षा थी. डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को छपरा सदर में 6 तथा सोनपुर में 3 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है.

छपरा: शराब बंदी अभियान को लेकर सारण पुलिस क्षेत्र में सक्रिय हो गई है. अवैध शराब भठ्ठीयां को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. छपरा सदर एसडीपीओ मनीष के नेतृत्व में सोनारपट्टी स्थित निचले दियारा के क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब की भठ्ठीयों को ध्वस्त कर दिया गया है.

दियारा क्षेत्र में चल रहे अवैध भठ्ठीयों में गुप्त रूप से शराब बनाने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर एवं भगवान बाजार थाना प्रभारी महेश यादव दल-बल के साथ दियारा क्षेत्र पंहुचे जहाँ अवैध तरीके से निर्माण की जा रही शराब की भठ्ठीयों को ध्वस्त कर दिया गया.

पुलिस के पंहुचते ही शराब बनाने वालों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद भठ्ठीयां ध्वस्त कर हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया जबकि 500 लीटर शराब जब्त कर लिया गया है. इस कारवाई में 4 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. रिविलगंज थाना गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

छपरा: शहर के सोनारपट्टी के मंदिर से गत दिनों चोरी की गयी मूर्तियाँ के बरामद होने के बाद मंगलवार को बैंड बाजे के साथ थाने से मंदिर पहुँचाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.थेन में मूर्तियों की पूजा की गयी. जिसके बाद  थानाध्यक्ष रवि कुमार ने मंदिर के पुजारी को मूर्तियाँ सौपी. जिसके बाद उसे मंदिर में पहुँचाया गया.

बताते चले कि गत दिनों चोरों ने मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और जानकी की मूर्तियाँ चुरा ली थी. पुलिस ने शहर के गोवर्धन दास पोखर के पास से इन मूर्तियों को बरामद किया था. जिसके बाद आज इसे मंदिर के पुजारी के हवाले कर दिया गया.

छपरा: प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के बावजूद जिले के सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियोजन पर रहकर ड्यूटी बजा रहे है. इस कार्य में जहाँ एक ओर निर्देश की अवहेलना पदाधिकारी एवं शिक्षक कर रहे है वहीं विद्यालय आने वाले छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है.

प्रतिनियोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बात कौन कहे जिला मुख्यालय में सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियुक्त है. सूत्रों की माने तो सारण के जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के बीआरसी स्तर तक करीब 500 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं किसी ना किसी कार्य का हवाला देकर प्रतिनियोजन पर है. कई स्थानों पर तो प्रतिनियोजन के बहाने शिक्षक शिक्षिकाएं दुसरे प्रदेशों में आराम फरमा रहे है.

सुविधा शुल्क और मिलीभगत से यह कार्य अत्यंत प्रगति पर है. एक हज़ार से दो हज़ार रूपये में आसानी से प्रतिमाह प्रतिनियोजन हो जाता है. आये दिन मिल रही सूचनाओं एवं शिकायतों के कारण विगत 10 फ़रवरी 2016 को प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंदुडू द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए चुनाव, आपदा एवं दस वर्षीय जनगणना कार्य को छोड़कर सभी तरह के प्रतिनियोजन को रद्द करने का निर्देश दिया गया. साथ ही 20 फरवरी तक एक प्रतिवेदन भी मांगा गया था. जिसके आलोक में डीईओ सारण ने भी सभी बीईओ को पत्र भेजकर प्रतिनियोजन रद्द करने एवं प्रतिनियोजन पर एक भी शिक्षक के नही होने का प्रतिवेदन मांगा गया. हालांकि इस पत्र के आलोक में 20 प्रखंड में कई प्रखंड ने प्रतिवेदन सौप दिया है. लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिनियोजन पर डटें हुए है.

ग्रामीण क्षेत्रों के दर्ज़नों शिक्षक-शिक्षिकाएं पदाधिकारियों की सह पर पिछले कई वर्षों से जिला मुख्यालय में या तो बिना पत्र कार्यालय में प्रतिनियुक्ति है. जिनकी न तो कही उपस्थिति दर्ज होती है और ना ही अनुपस्थिति विवरणी ही भेजी जाती है. लेकिन वेतन जरुर समय पर मिल जाता है.

छपरा: भोजपुरिया मिट्टी के खुशबू को बरक़रार रखते हुए क्षेत्र के गौरव को बढ़ाना एवं लोगों के सम्पूर्ण शैक्षणिक और बौद्धिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहना ही मेरा पहला लक्ष्य होगा. उक्त बातें बिहार विधान परिषद हेतु सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. विरेन्द्र नारायण यादव ने छपरा टुडे से हुई बातचीत के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं की अपेक्षाओं को दृढ़ता से क्रियान्वित करना एवं क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

विदित हो कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व में निर्वाचित विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी. जिस कारण क्षेत्र में फिर से चुनाव हो रहा है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिला शामिल है.

डॉ. यादव के महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जदयू के जिलाध्यक्ष तपेश्वर सिंह ने उनका मुह मीठा करा शुभकामनायें दी.