नयी दिल्ली(CT Budget Desk) : विकास के उम्मीदों से भरे 2016 आम बजट को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में पेश कर दिया है. सामाजिक सरोकार से जुड़े कई घोषणाओं से देश में उम्मीद की एक नई किरण जगी है.

गरीब परिवार को रसोई गैस,स्वास्थ्य बीमा योजना,किसानों के हितों के लिए 5500 करोड़ का पैकेज,जल संरक्षण के लिए गांव में 5 लाख कुँए और तालाब,सड़क निर्माण हेतु 19हजार करोड़ की राशी बजट का मुख्य केंद्र रहा.

अरुण जेटली ने शिक्षा और कौशल विकास पर जोर देते हुए उच्च शिक्षा के विकास हेतु 1 लाख करोड़ का पैकेज तथा कौशल विकास हेतु 1700 करोड़ का पैकेज उपलब्ध करने की घोषणा की है.

स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,ग्रामीण विकास,कौशल विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाओं वाला यह आम बजट लोकलुभावन तो है पर इसका क्रियान्वयन सरकार के लिए एक मुख्य चुनौती होगी.

man copy

आम बजट की मुख्य बाते-:

छोटी-बड़ी सभी कारें,  ब्रांडेड कपड़े, सोने, हीरे के आभूषण और कपड़े महंगे

डाक घरों में ATM सेवा होगी शुरू : जेटली

बीड़ी को छोड़कर हर तंबाकू उत्पाद महंगा होगा

सरकारी बैंकों में 50 फीसदी तक हिस्सेदारी करने पर विचार: जेटली

आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 3 घोषणाएं : फसल बीमा, LPG और स्वास्थ्य बीमा

रोड और रेलवे पर 2.18 लाख करोड़ का खर्च होगा

SEBI में संसोधन होगा, सड़कों और हाइवे पर खर्च किए जाएंगे 97 हजार करोड़

अगले तीन साल में एक करोड़ युवाओं को कुशल बनाया जाएगा : जेटली

अगले 5 सालों में दोगुनी कर देंगे किसानों की आय: अरुण जेटली

एयरपोर्ट पर करीब 100 करोड़ खर्च होंगे : अरुण जेटली

एक साल में 10000 किमी हाईवे बनेंगे: जेटली

मोटर व्हिकल एक्ट से रोजगार बढ़ाने पर जोर: जेटली

हाई-वे निर्माण के लिए 55000 करोड़ की राशि आवंटन की जाएगी-जेटली

वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 30000 रुपए की स्वास्थ्य सेवाओं में छूट: जेटली

गरीबों के लिए गैस कनेक्शन के लिए 2 हजार करोड़ का फंड : अरुण जेटली

सस्ती दवा के लिए 30,000 स्टोर खुलेंगे: जेटली

नई हेल्‍थ प्रोटेक्‍शन स्‍कीम को लॉन्‍च किया जाएगा: जेटली

1 मई 2018 तक हर गांव में होगी बिजली, गरीबों को 1 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस : जेटली 

गरीब बुजुर्गों के लिए 1 लाख 30 हजार का स्वास्थ्य बीमा: अरुण जेटली 

दालों के उत्पादन के लिए पांच सौ करोड़ रुपए: जेटली

मनरेगा के तहत पांच लाख तालाब बनेंगे : अरुण जेटली

अगले वित्‍त वर्ष के अंत तक 23 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा: जेटली

2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्‍य: जेटली

जीडीपी की दर 7.6 हुई, दुनियाभर में मंदी का असर: जेटली

कमजोर वर्गों के लिए 3 योजनाएं शुरू कीं : अरुण जेटली

बीपीएल परिवारों को रसोई गैस देंगे : जेटली

फाइनेंशियल ईयर 2016 के संशोधित अनुमान में प्‍लान्‍ड खर्च बढ़ाया गया: जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कविता सुनाकर जताए मजबूती के इरादे, पीएम मोदी ने थपथपाई मेज

आर्थिक मंदी के बावजूद भारत आगे बढ़ रहा है, हमें विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली: जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली पेश कर रहे हैं आम बजट

पानापुर: प्रखण्ड मुख्यालय के बाजार स्थित मदार साहब के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर लगने वाले मेले में शनिवार की रात दो गुटो में जमकर मारपीट हुई.

मारपीट की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आयी एवं मेले में पहुँच जमकर लाठियां चटकाई. इस लाठी चार्ज में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. वही पुलिस ने आधे दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को छोड़ दिया.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि कुछ शरारती तत्व मेले में अशांति फैलाना चाहते थे जिसे समय रहते काबू में कर लिया गया. वही कुछ लोग इसे छेड़खानी का मामला बता रहे हैं.

तरैया/छपरा: बेटी के साथ छेड़खानी करने वालों का विरोध करना विधवा महिला को महंगा पड़ा. आरोपियों ने घर में घुस कर माँ बेटी व बेटा को पीटकर अधमरा कर दिया. वही महिला के शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. महिला की चीत्कार सुन आस पास के लोग पहुंचे और उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए उसे चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित महिला के बयान पर एक ही घर के 4 लोग व दो अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी चाँद मियां की विधवा पत्नी ऐनूल खातून अपनी एक बेटी व एक बेटे के साथ रहती है. मेहनत, मजदूरी कर अपनी व अपने दो बच्चों की देखभाल व पालन पोषण करती है. अपने घर में शौचालय नही होने से खेत में शौच करने जाने के दौरान पीड़ित महिला की बेटी पर बुरी नजर रखने वाले परोस के ही युवक छेड़खानी किया करते थे. इसका विरोध करने पर घर में घुस मारपीट करने और तेल छिड़क शरीर में आग लगा देने की बात सामने आई है.

पीड़ित महिला के बयान पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे एक ही परिवार के 4 लोग व परोस के 2 लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें चांद मोहम्मद, मुन्ना मियां, लैला खातून, मनीर मियां, राजेंद्र महतो तथा महेश महतो को नामजद किया गया है.

पीड़िता ने बताया कि शनिवार की संध्या इन लोगों के साथ गाली गलौज हुआ था. जिसके बाद रविवार सुबह में घटना को अंजाम दिया गया है.

वही इस मामले पर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पानापुर: प्रखण्ड के बेलौर बाजार स्थित आर एम पब्लिक स्कूल में रविवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शको को भावविभोर कर दिया. कृष्ण और सुदामा के मिलन को देख दर्शक अपने आँसू न रोक पाये.

वही हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी ने अपनी कविताओ से लोगो को खूब हँसाया. इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन राधा मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक बालदेव राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.

समारोह में पहुँचे विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने इस विद्यालय की प्रशंसा की.

इस मौके पर प्राचार्य मो. तैयब ,रामपुकार सिंह, सुरभा यादव,शीला सिंह, अम्बरीष सिंह सहित छात्रो के अभिभावक उपस्थित थे.

छपरा: CPS Group of Institution के सौजन्य से न्यू सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, योगिनिया कोठी में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक और प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर निदेशक हरेन्द्र सिंह ने छात्रों को सर्वांगीन विकास के गुर सिखाये साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के समुचित विकास में अभिभावकों की सार्थक विकास भूमिका पर व्यापक प्रकाश डाला.  

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर विद्यालय के एडमिन चीफ विकास कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.

आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया. संचालन उप प्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.

छपरा: नगर परिषद के दक्षिणी दिवार में बने दूकानों के समीप रविवार की देर शाम अचानक आग लग गयी. आग वहां रखे कचड़े में लगी जिसने आसपास में पड़े सामानों को अपने चपेट में ले लिया. आग और धुंए को देख आसपास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी और सभी दुकानों से बाहर आ गये. हालाकि आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना फिलहाल नहीं.

समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी.

 

 

Breaking News: नगर परिषद् कार्यालय के परिसर में कचड़े की ढेर में लगी आग

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 28, 2016

तरवारा/सीवान(DNMS): जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के ततवा टोला गांव में एक दलित मजदूर की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या की खबर मिलते ही पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई और परिजनों के ह्रदय विदारक चीत्कार से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जी बी नगर थाना क्षेत्र के ततवा टोला गांव निवासी सह दलित मजदूर मनभरन मांझी (26वर्ष) को इसी थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी स्व० विक्रमा साह के पुत्र विजय साह व उनके सहयोगी एक षड्यंत्र रचकर मनभरन मांझी के घर गए और उसे अहमदाबाद मजदूरी करने चलने की बात कहे. जिस पर वह तैयार हो गया और उन लोगों ने एक सोची समझी साजिश के तहत निर्मम हत्या कर डाली. घटना शनिवार की बताई जाती है. इस घटना को लेकर मृतक के पिता ललन मांझी के बयान पर पुलिस ने एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें इसी थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी स्व० विक्रमा साह के पुत्र विजय साह, पीर मोहम्मद हुसैन के पुत्र अहमद हुसैन, राजेन्द्र मांझी के पुत्र पंकज मांझी, सहदेव मांझी के पुत्र शंकर मांझी, बंका साह के पुत्र सत्येन्द्र साह तथा दीपक कुमार पिता नामालूम ग्राम भिखाबांध थाना महाराजगंज जिला सीवान को आरोपित किया गया है.
उधर जी बी नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए दर्ज कांड के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर जी बी नगर थाना कांड संख्या- 44/16 दर्ज की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को जेल भेज दिया जायेगा.

परिजनों व ग्रामीणों ने थाना परिसर में किया पथराव

जैसे ही दलितमजदूर का शव पोस्टमार्टम के बाद जी बी नगर थाना पहुंचा तो परिजन व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने थाना हाजत पर हमला बोल दिया और हाजत में बंद सभी आरोपितों को हाजत से खिंच कर हत्या करने का प्रयास करने लगे. लोगों ने हाजत में बंद कैदी पर ईंट पत्थर भी चलाने लगे जिससे थाना परिसर में अफरा तफरी मची रही. जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी आंशिक रूप से जख्मी हो गए.
पुलिस ने भांजी लाठियां
भीड़ को तितर वितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकायीं जिससे घंटों बाद माहौल शांत हुआ. बाद में हाजत में बंद सभी आरोपितों को सराय ओपी प्रभारी फेराज हुसैन के नेतृत्व में सीवान भेजा गया.

 

साभार: नारद मीडिया सर्विसेज, सिवान

प्रभात किरण हिमांशु

सृजन का नियमन ही पंचांग है. सम्पूर्ण ब्रम्हांड की दिनचर्या सुगमता से जनमानस तक उपलब्ध हो जाए,इसके लिए पंचांग अति आवश्यक है. ‘तिथि वारं च नक्षत्रं योगम् करण मेव च’ अर्थात पंचांग के माध्यम से सम्पूर्ण ग्रह-गोचर दृष्टि गोचर होने लगता है.
हमारे यहाँ कई प्रकार के पंचांग हैं. जिस कारण कई बार तिथियों और काल गणना को लेकर बुद्धिजीवीयों की बौद्धिक अहंता आपस में जोर-आजमाइश करने लगती है और व्रतोत्सव एवं पर्व त्यौहार की तिथि बंटने लगती है. वैदिक और दैविक ब्राम्हणों में देव-दर्शन करने वाली आँखे दोष-दर्शन करने को विवश हो जाती हैं.

दोष दर्शन की इस विवशता को दूर करने के लिए छपरा (सारण) जिला के 51 सिद्ध आचार्यगणों के परामर्श से ‘श्री महेन्द्रनाथ पंचांग’ का प्रकाशन किया गया है. इस पंचांग को देखना आम व्यक्ति के लिए काफी सरल है. पंचांग में व्रत-त्यौहार एवं विवाह आदि तिथियों को लेकर कोई मतभेद नहीं है. यह पंचांग हर व्यक्ति के लिए काफी सहज और सरल है.

इस पंचांग के प्रकाशन हेतु सारण के प्रसिद्ध महेन्द्रनाथ मंदिर (मेहदार) के प्रांगण में प्रबुद्ध आचार्यों की एक बैठक की गई जिसमे सबने अपने विचार रखे. सभी सिद्ध पंडितों के मतानुसार इस पंचांग का प्रकाशन किया गया है.

महेन्द्रनाथ पंचांग के प्रकाशक अविनाश चंद्र उपाध्याय ने पंचांग को तैयार और प्रकाशित कराने में अहम भूमिका निभाई है. इन्होंने सारण प्रमंडल के सभी आचार्यगणों को एकत्रित कर पंचांग का स्वरुप तैयार कराने का आग्रह किया. अविनाश चंद्र के पहल से ही इस सहज पंचांग का प्रकाशन संभव हो पाया है. अविनाश चंद्र उपाध्याय महेंद्र नाथ मंदिर से 2 किलोमीटर पूर्व पकवाइनार (रसूलपुर) के निवासी हैं. इसके पूर्व भी इन्होंने कई सामजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 17वां संस्करण के माध्यम से लोगों से बातचीत की.आज का मन की बात इसलिए खास था क्योंकि आज के कार्यक्रम में मशहूर क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर तथा शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी उनके साथ थे.  

‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को कई सुझाव दि. इस दौरान पीएम मोदी ने मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के संदेश को भी बोर्ड परीक्षार्थियों से साझा किया. पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा को अंकों का खेल मत समझिए, दूसरों से नहीं खुद से प्रतिस्पर्धा करें.

सचिन तेंदुलकर का संदेश
मन की बात में मोदी ने सुनवाया सचिन तेंदुलकर का संदेश. सचिन ने कहा कि मैंने अपना लक्ष्य तय किया, आप भी अपना लक्ष्य तय कीजिए. मन की बात में सचिन ने सुनाया अपना अनुभव कहा परीक्षा के लिए सोच सकारात्मक रखें.
विश्वनाथन आनंद का संदेश
‘मन की बात’ में विश्वनाथन आनंद ने भी दिया संदेश. आनंद ने कहा कि परीक्षाएं शतरंज की तरह होती हैं. आप शांत रहें और आत्मविश्वास रखें. किसी चीज के दबाव में कभी न आएं.

मोदी ने कहा कि नजरिया बदलने से चिंता कम होगी. परीक्षाओं को देखने का नजरिया बदलें. मुझे भी बच्चों की परीक्षा की चिंता. मोदी ने कहा, अपने जीवन में सपनों को लेकर चलना चाहिए. प्रतिस्पर्धा की जगह खुद से स्पर्धा करें. छात्र परीक्षा तक सीमित न रहें. रुटीन संकल्प और सपने के अनुरूप होने चाहिए. पीएम मोदी ने कहा पढ़ाई के साथ सेहत का भी ध्यान रखें.

छपरा: बीती रात शहर के रतनपुरा मुहल्ले में एक युवक की हत्या आपसी विवाद के दौरान कर दी गई. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनमे से एक को PMCH पटना रेफर किया गया है. मृतक आशीष कुमार श्याम चौक का रहने वाला बताया जाता है.

 हत्या के विरोध में लोगों ने श्यामचक को पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे बनियापुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. 20160227201300

घटना की सूचना मिलने पर भगवान बाज़ार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटवा कर आवागमन बहाल कराया. वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.  

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर के कहा कि बिहार के संसदीय इतिहास में शनिवार वाकई काला दिन रहा जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मीडिया में जगह दिलाने के लिए विपक्ष के बहिष्कार के बावजूद सदन की बैठक आहुत की गई. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि केन्द्रीय बजट की वजह से सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाब को अखबारों और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में पर्याप्त जगह नहीं मिल पायेगी इसलिए शनिवार को बैठक आहुत हो. 

मोदी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केन्द्रीय बजट को सुनने के लिए सदन की सोमवार को होने वाली बैठक को स्थगित किया गया. मुख्यमंत्री बतायें कि क्या इसके पहले कभी केन्द्रीय बजट के दिन बिहार विधानमंडल की बैठक स्थगित की गई थी? अगर मुख्यमंत्री को केन्द्रीय बजट को पेश होते देखना-सुनना ही था तो केन्द्रीय बजट संसद में पूर्वाह्न 11 बजे ही पेश होने वाला है और सरकार की ओर से मुख्यमंत्री का जवाब तो अपराह्न 2 बजे के बाद होता है. फिर इसमें समय का टकराव कहां था?  

भाजपा नेता ने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी तरह के लोकतंत्र के हिमायती है जिसमें विपक्ष नहीं हो और उन्हें निर्बाध एकतरफा ‘प्रलाप’ करने का मौका मिले.

छपरा: जिले के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के सचिव-सह- सारण जिला के प्रभारी सचिव नर्मदेश्वर लाल ने निर्देश दिया कि हर हाल में सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त की जाए. उन्होंने कहा कि अब वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र एक माह बचा है और ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि अभियान चलाकर लंबित योजनाओं का भौतिक एवं वितीय लक्ष्य प्राप्त किया जाए.

सर्किट हाउस में उन्होंने जिला पदाधिकारी दीपक आनंद, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार तथा जिला स्तरीय सभी विभागों के तकनीकि एवं प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा की. प्रभारी सचिव ने इंदिरा आवास योजना के अपूर्ण आवासों को भी अविलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया.

इसके पूर्व डीएम दीपक आनंद ने सचिव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. समीक्षा के क्रम में डीएम दीपक आनंद ने सचिव को भरोसा दिलाया कि सारण जिला अपनी सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करेगा और राज्य स्तरीय रैंकिंग में सारण प्रथम पांच जिलों में शामिल होगा. इसके लिए सभी अधिकारियों को कड़ी मेहनत करने का सख्त निदेश दिया गया है.

प्रभारी सचिव ने इंदिरा आवास के अतिरिक्त मनरेगा, कृषि विभागीय योजनाओं, समाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं, छात्रवृति, पोशाक तक आधारभूत संरचना से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की.