पीएम की सभा को लेकर छपरा में हुई बैठक
छपरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाजीपुर में आयोजित होने वाली सभा को लेकर छपरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई की बैठक छपरा नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में स्नेही भवन में हुई. बैठक में 12 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभा में हाजीपुर जाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में हजारों भाजपा के कार्यकर्ताओं को हाजीपुर ले जाने का फैसला लिया गया.
प्रचार-प्रसार के लिए शहर से लेकर गांव तक बैनर-पोस्टर तथा तोरण द्वार बनाये जायेंगे. छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा विधानसभा से सैकड़ो वाहन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को हाजीपुर ले जाया जायेगा. भाजपा के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने भी बैठक को सम्बोधित किया. बैठक में भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी, शान्तनु सिंह, विवेक सिंह, राजेश फैशन, संजय आर्या, सत्या सिंह, पियुश आनंद, सुमन दुबे,मनोज कुमार गुप्ता, उपेन्द्र राम,अजय प्रसाद, विश्वनाथ बैठा, गौरी सिंह आदि सदस्य उपस्थित हुए.