छपरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाजीपुर में आयोजित होने वाली सभा को लेकर छपरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई की बैठक छपरा नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में स्नेही भवन में हुई. बैठक में 12 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभा में हाजीपुर जाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई.  बैठक में हजारों भाजपा के कार्यकर्ताओं को हाजीपुर ले जाने का फैसला लिया गया.

प्रचार-प्रसार के लिए शहर से लेकर गांव तक बैनर-पोस्टर तथा तोरण द्वार बनाये जायेंगे. छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा विधानसभा से सैकड़ो वाहन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को हाजीपुर ले जाया जायेगा. भाजपा के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने भी बैठक को सम्बोधित किया. बैठक में भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी, शान्तनु सिंह, विवेक सिंह, राजेश फैशन, संजय आर्या, सत्या सिंह, पियुश आनंद, सुमन दुबे,मनोज कुमार गुप्ता, उपेन्द्र राम,अजय प्रसाद, विश्वनाथ बैठा, गौरी सिंह आदि सदस्य उपस्थित हुए.

छपरा: सरकारी स्कूल में चल रही मध्याहन भोजन योजना को लेकर विद्यालय प्रशासन को आये दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी विद्यालयों में चावल सप्लाई के दौरान सप्लायरों द्वारा कम वजन के चावल का पैकेट दिए जाने का मामला सामने आया है, जिसपर संज्ञान लेते हुए सारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ललित नारायण रजक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को चावल के पैकेट को तौलवाकर लेने का निर्देश जारी किया है.

विदित हो कि हाल ही में छपरा के रिविलगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय गोदना में निरीक्षण के दौरान सप्लाई किये जा रहे चावल के पैकेट की वजन में गड़बड़ी पायी गई थी. इस विद्यालय में 50 किलो के पैकेट की जगह 40 से 42 किलो के बीच के वजन का ही पैकेट सप्लाई किया जा रहा था .

इस सम्बन्ध में ललित नारायण रजक ने एमडीएम डीपीओ अवधेश बिहारी को सूचित करते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चावल तौलकर लेने का निर्देश दिया है. गड़बड़ी पाए जाने पर विद्यालय में चावल सप्लाई करने वाले साधनसेवियों पर भी करवाई की जाएगी.

श्रीनगर: दिल छू लेने वाली मिसाल कायम करते हुए दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुसलमानों ने एक कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार किया. कुलगाम में 84 साल के मालवान के निवासी जानकी नाथ की शनिवार को हुई थी. जानकी नाथ आतंकवादियों के खतरे के बावजूद घाटी छोड़कर कहीं नही गये लेकिन उनके घर वाले घाटी से पलायन कर गए.
अंतिम विदाई देने के लिए गांव के पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी पहुँचीं. उनके घर में सिर्फ़ उनकी पत्नी हैं जो बहुत कमज़ोर हैं. उनकी बेटी की शादी हो गई है और वह घर पर नहीं थीं. इसलिए अंतिम संस्कार स्थानीय मुसलमानों ने कराया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि “जानकीनाथ जी की मौत से हम सब दुखी हैं क्योंकि यहां अब एक ही पंडित परिवार रहता था. हम यहां पंडित बरादरी के साथ उसी तरह रहते थे जैसे हम मुसलमान आपस में रहते हैं. जानकी नाथ पिछले दो महीनों से बहुत ज़्यादा बीमार थे. हम हर दिन उनके घर जाते और रात देर तक उनके पास ही बैठते थे.

नई दिल्ली: पटना साहिब से दूसरी बार भाजपा के लोकसभा सांसद चुने गए शत्रुघ्न सिन्हा ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के उस भाषण की पतारीफ की जो उसने तिहाड़ जेल से अपनी रिहायी के बाद दिया था.

सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा कि ‘माननीय अदालत द्वारा कन्हैया को जमानत (यद्यपि सशर्त) प्रदान करने को लेकर प्रसन्न हूं और खुशी है कि उसे जेल से रिहा कर दिया गया है’. एक और अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि ‘उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह स्वयं को उन सभी से मिले समर्थन के योग्य साबित करेगा जिन्होंने महसूस किया कि उसके साथ गलत हुआ’.  सिन्हा ने कहा, ‘जेल से रिहा होने के बाद जब कन्हैया जेएनयू में भाषण दे रहा था तब वह ऊर्जा से ओतप्रोत था और उसकी भावभंगिमा प्रभावी थी’
भाजपा के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कन्हैया के समर्थन में इसलिए बोले क्योंकि उन्होंने युवक को देश के खिलाफ कुछ भी बोलते हुए नहीं देखा और इसलिए भी क्योंकि वह बिहार का रहने वाला है. सिन्हा ने कहा कि कहा कि ‘बिहार मेरी ताकत और बिहार मेरी कमजोरी है’.

PHOTO: GOOGLE

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के बाद वृंदावन से वापस दिल्ली लौट रही थीं तभी यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात उनकी कार को उनके काफिले के ही दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उन्हें मामूली चोट आई हैं. हालांकि, कई वाहनों के सिलसिलेवार रूप से आपस में टकरा जाने से इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान आगरा के डॉक्टर रमेश के रूप में हुई है.

हादसे के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अपने सकुशल होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. ईरानी ने यह भी बताया कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए और उन्होंने इस काम में मदद करने वाले दूसरों लोगों को धन्यवाद भी दिया.

Photo: File

छपरा: शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष आयोजित की जाने वाली शिवबारात शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शोभा यात्रा नेवाजी टोला स्थित मनोकामना नाथ मंदिर के प्रांगण से निकलकर  शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेगी.इस दौरान भव्य जुलुस में हजारों शिवभक्त शामिल होंगे.12821995_1725343797752249_729830584_n

शोभा यात्रा में शिव बारात की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है.हाथी,घोड़े,बैल,ऊंट,बैंड बाजे के साथ बारात निकालने की तैयारियां की जा रही हैं.शिव बारात में भगवान शिव के रथ के साथ सभी भगवान,दानव,गण,नंदी समेत अन्य कई रूप धर कर बारात को जीवंत किया जाता है.

विभिन्न चौक-चौराहों पर बारात के स्वागत के लिए पूजा समितियों द्वारा विशेष इंतजाम किये जाएंगे.बरातियों के लिए शरबत,ठंढा पानी,पूड़ी-सब्जी और भांग की व्यवस्था भी की जा रही है.12788733_1725343777752251_1800526005_o

महाशिवरात्रि इस बार सोमवार को ही है जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है.शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं.

सीवान (DNMS): सीवान मुफ्फसिल थाना के भादा गांव से शुक्रवार को  तरवार थाना के सानी बसंतपुर गांव गई बारात को गांव के मनचलो ने मारपीट कर वापस कर दिया व वापस लौटने के क्रम में बारात की गाङी व ट्रक की सीधी टक्कर हो गई और दुर्घटना में पांच बारातियों की मौत हो गयी.Read More →

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार  किंग खान की आगामी फिल्म ‘फैन’ का न्यू पोस्टर रिलीज किया गया है. यह पोस्टर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरम आदर्श ने ट्विटर पर साझा किया है.
बताते चलें कि फिल्म ‘फैन’ में किंग खान मुख्य किरदार में हैं. ‘फैन’ के किरदार में शाहरुख काफी कम उम्र के दिखाई दे रहे हैं. इसमें शाहरुख को ‘आर्यन खन्ना’ नाम दिया गया है जिसका फैन ‘गौरव’ है. इस तरह यश राज फिल्मस के बैनर तले तैयार हो रही ‘फैन’ के निर्देशक मनीश शर्मा तथा निर्माता अदित्य चोपड़ा हैं.fan

पंचायत चुनाव 2016 हेतु दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से शुरू होने जा रही है.
सारण जिले में एकमा और लहलादपुर प्रखंड में आज से पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए प्रखंड कार्यालयों में नामांकन होंना है.

एकमा प्रखंड में कुल 25 पंचायत वहीं लहलादपुर प्रखंड में 8 पंचायतों में चुनाव होना है.नामांकन 5 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा,सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन नहीं होंगे. एकमा के 25 पंचायतों में कुल 281642 मतदाता है वही लहलादपुर में वोटरों की संख्या 57235 है.

विदित हो की राज्य में अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव में होने जा रहे है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है,सारण जिले में रिविलगंज और मांझी प्रखंड में पहले चरण के चुनाव हेतु नामांकन भी 3 मार्च से हो रहा है.

 छपरा: डीएम दीपक आनंद ने शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के सभी प्रखंड, अंचल, बाल विकास कार्यालय, अनुमंडल तथा जिला समाहरणालय के प्रधान सहायकों की बैठक की और समीक्षा के क्रम में लंबित मामलों की सूची देखकर सभी प्रधान सहायकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि या तो मामलों का निष्पादन अविलम्ब करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं.

डीएम ने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि वे रोकड़ वही शीर्षवार/बैंकवार जांचकर अद्यतन करें और जनशिकायतों के सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कई निर्देश के बावजूद अभी भी कई कार्यालयों में सेवान्त लाभ के मामले लंबित है. उन्होंने कहा कि यदि प्रधान सहायकों की लापरवाही के कारण किसी भी कार्यालय में सेवान्त लाभ का मामला निरीक्षण के क्रम में लंबित पाया गया तो संबंधित प्रधान सहायकों पर कार्रवाई तय है. डीएम ने कहा कि इस वितीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व सभी प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यालयों का लंबित ए0सी0/डी0सी0 बिल का शत्प्रतिशत समायोजन कराना सुनिश्चित करें.IMG-20160304-WA0014

डीएम ने कहा कि प्रधान सहायकों की ये जिम्मेवारी है कि लोकसेवा अधिकार कानून के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का नियत समय के अंदर निष्पादन कर ले. उन्होंने आर0टी0पी0एस0 के मामले लंबित रहने पर भी चिन्ता व्यक्त की और प्रधान सहायकों को सख्त हिदायत दी.

डीएम ने न्यायालय से संबंधित सभी लंबित मामलों, सूचना का अधिकार, लोकयुक्त, मानवाधिकार, संसद, विधानसभा तथा लेखा नियंत्रक सह महापरीक्षक की कंडिकाओं के शत्प्रतिशत अनुपालन का निदेश दिया.

 

छपरा: लंबित मामलों के निपटारे के लिए डीएम दीपक आनंद ने सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंड में कैम्प लगा कर मामलों के निपटारे का निर्देश दिया है. प्रखंड/अंचल/बाल विकास परियोजनाओं में इससे संबंधित मामले समीक्षा के क्रम में बड़ी संख्या में लंबित पाए गए जिसके कारण डीएम ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे 5 मार्च को अपने-अपने प्रखंडो में कैम्प कर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे और उसी दिन संध्या में रिर्पोट देंगे.

 

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन गणित विषय की परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किए गए. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर केन्द्रों के बाहर पाए जाने की खबर पर डीएम ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि वे उत्तर सही है या गलत इसकी जांच कराकर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला शरारत पूर्ण है और जानबूझकर परीक्षार्थी को गुमराह करने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी करने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. मैट्रिक की परीक्षा में ऐसे अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर प्रशासन पूर्व तैयारी सुनिश्चित करेगा. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.