छपरा: मद्यनिषेध को ले बनी मानव श्रृंखला में इप्टा के रंगकर्मियों ने नगरपालिका चौक पर आकर्षक प्ले कार्डों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. दर्जनों की तादाद में रंगकर्मी सचिव अमित रंजन और कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सानू के नेतृत्व में विश्व कीर्तिमान बनने जा रही शराब के खिलाफ मानव श्रृंखला का हिस्सा बने.

इप्टाकर्मियों ने गले में तख्तियां लटका रखीं थीं जिन पर शराब की बुराइयों को दर्शाते हुए शराब से तौबा करने की अपील की गई थी. शराब के भयानक दुष्प्रभावों को दर्शाते ये तख्तियां आकर्षण का केन्द्र बनीं तो वहीं लोगों को जागरुक भी किया. मानव श्रृंखला में मेहदी शा, जवाहर राय, तारकेश्वर सिंह, आरती शहनी, प्रियंका कुमारी, अजीत कुमार, नन्हे कुमार, गोविन्द, शिवांगी, जीतेन्द्र संभव, युवराज आदि मौजूद रहे.

छपरा: शराब बंदी पर बिहारवासीयों ने मानव श्रृंखला बना कर विश्व को सन्देश दिया. लोगों में इस श्रृंखला में शामिल होने को लेकर सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा था. जैसे ही घड़ी में 12:15 बज़े  सभी ने एक दूसरे के हाथ को पकड़ मानव श्रृंखला का निर्माण किया. इस श्रृंखला से सभी को शराबबंदी का सन्देश मिला. ऐसा कर बिहार के लोगों ने इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बिहार ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.  

सारण जिले में  लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. जिले में प्रशासन द्वारा अनुमानित 7 लाख से कही ज्यादा 9 लाख से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी इस मानव श्रृंखला के निर्माण में दी.   

प्रशासनिक पदाधिकारी,  राजनीतिक दलों के नेता, क्लब और शैक्षणिक संस्थानों ने अपने अपने तरीके से इस श्रृंखला को सफल बनाने में जुटे थे. कुल मिला कर कहे तो पुरे जिले में मानव श्रृंखला निर्माण एक उत्सव का रूप ले चूका था.


मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोग अपने तय जगहों पर पहुँच ससमय पहुंचे और इसे सफल बनाया. इस दौरान यातायात के लिए भी जरुरी निर्देश दिए गए थे.

मानव श्रृंखला निर्माण की ड्रोन कैमरे से वेबकास्टिंग हुई. राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मुनेश्वर चौधरी, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद ने लोगों को संबोधित किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

राजेंद्र स्टेडियम में सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीआईजी अजित कुमार राय, जिलाधिकारी दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. manav1

शहर में निकाली गयी रैली 

LIVE वीडियो यहाँ देखे 

{संतोष कुमार बंटी}

छपरा: सूबे में शराब बंदी को लागू किये एक साल आज पूरा हो गया. शराब बंदी की पहली वर्षगांठ पर विश्व रिकार्ड बनाने की पुरजोर तैयारी की गयी है. मद्य  निषेध अभियान के द्वितीय चरण पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है.

शनिवार 21 जनवरी को पूरे बिहार में दोपहर 12 : 15 मिनट से 1 बजे तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. पुरे सूबे के 38 जिलों में 11 हजार किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान बनेगा.

दोपहर एक बजे के बाद बिहार विश्व में पहला राज्य और भारत पहला देश बन जायेगा जहाँ 11 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया है. मानव श्रृंखला के निर्माण की शुरुआत पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से की जायेगी. जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री अपने बगल से हाथ से हाथ जोड़कर खड़े होंगे. इसके लिए गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की गयी है.सूबे के करीब 2 करोड़ लोग इस श्रृंखला में शामिल होंगे.

मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर प्रत्येक जिले के लिए प्रशासनिक रूप से पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वही सरकार की ओर से सभी 38 जिलो के लिए प्रभारी प्रतिनियुक्त किये गए है.

इसके अलावे जिले के लिए शिक्षा विभाग और सचिवालय की ओर से भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुरे मानव श्रृंखला में प्रति किलोंमीटर सेक्टर और प्रति 200 मीटर पर को-ऑर्डिनेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है.

जिला स्तर पर मानव श्रृंखला में सभी समस्याओं के निवारण को लेकर जिला में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है जहाँ से खैरियत प्रतिवेदन लिया जाना है. सुबह 9 बजे, 11 बजे और 1 बजे सभी से सूचनाएं प्राप्त की जानी है.

इसके अलावे मानव श्रृंखला के दस्तावेजीकरण को भी काफी प्रभावी बनाया गया है. मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले सभी लोगों की उपस्थिति बनाई गईं है. वही इस श्रृंखला की फोटोग्राफी इसरो के द्वारा कराई जानी है.

विदित हो कि इसके पूर्व 1100 किलोंमीटर की मानव श्रृंखला बांग्लादेश द्वारा बनाई गई थी जो विश्व रिकार्ड में शामिल है.

नई दिल्ली: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण किया. वे अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं.

शुक्रवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें  शपथ दिलवाई. इस दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना भी मौजूद रहें और ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में देश का प्रतिनिधित्व किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनल्ड ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी हैं. 

सीवान: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 21 व 22 जनवरी को आयोजित हो रहें बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पूर्वसंध्या पर शुक्रवार की देर शाम बिहार भाजपा के लगभग सभी वरिष्ठ नेता सीवान पहुंचे.

 सीवान के गोपालगंज रोड स्थित बैठक स्थल होटल में भाजपा नेताओं के बैठकों का दौर शुरु हो चुका है. सूत्रों की मानें तो यह बैठक बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले का वरिष्ठ नेताओं का आपसी मंथन है.

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मंगल पाण्डेय, बिहार भाजपा वरिष्ठ नेता सुशील मोदी , संगठन महामंत्री नागेन्द्र सिंह, बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता डाक्टर प्रेम कुमार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित दर्जनों नेता शामिल थे. 

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास के काम लगातार किये है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से मेरा भावनात्मक लगाव रहा है. हर बार से ज्यादा इस बार मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का विकास बोल रहा है. जिसका साक्ष्य विधान परिषद का कार्यवाही है. उन्होंने कहा कि मुझे हर वर्गो का समर्थन मिल रहा है. इसी के बदौलत में चुनावी समर में उतरने जा रहा हूं.

उन्होंने कहा कि कथित उम्मीदवारों द्वारा भ्रम फैलाकर मतदाताओं को दिगभ्रमित किया जा रहा है. तीन कमरों में चल रहे जेपी विश्वविद्यालय को जमीन अधिग्रहण कराकर अस्तित्व में लाने का काम मैंने किया. डॉ. सिंह ने कहा कि मेरे मतदाता एक जुट है. किसी के बहकावे में नहीं आने वाले है.

प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, चंद्रमा सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

दिघवारा: स्थानीय प्रखण्ड के जय गोविन्द क्रीड़ा मैदान में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में  टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट “दिघवारा कप 2017”   का फाइनल मैच 22 को आयोजित किया जायेगा.

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अनुमंडल की दो प्रमुख दिग्गज टीम इम्समैला क्रिकेट क्लब एवं रानीपुर क्रिकेट क्लब रानीपुर के बीच खेला जायेगा. इस आयोजन के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई. सदस्यों ने बताया कि फाइनल मैच का उद्धघाटन प्रखण्ड प्रमुख बबिता देवी एवं पूर्व प्रमुख रितेश सिह करेंगे. वही पुरस्कार वितरण में  मुख्य अतिथि अनुमंडल अधिकारी सोनपुर मदन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि DCLR उपेंद्र कुमार पाल होंगे वही अतिथि में मुख्य रूप से सुधीर सिह भोला, विनोद सिंह सम्राट एवं अशोक कुमार सिंह रहेंगे.

कार्यक्रम की तैयारी समीक्षा की बैठक में मुख्य रूप से प्रतिनिधि तनुज सौरभ पूर्व प्रमुख रितेश सिह  दीपक कुमार पंकज बिहारी अमित कुमार गोलू कुमार आदि शामिल थे.

छपरा: गरीबों की सेवा ही इश्वर की सबसे अच्छी सेवा है. उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान ने चिरांद विकास परिषद् द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह में कही. उन्होंने कहा कि निचले पायदान पर गुजर बसर कर रहे लोगों की सेवा और सहायता करनी चाहिए. वक्ताओं में भाजपा नेता संजय यादव तथा के के ओझा ने अपने विचार रखे.

इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद् के सचिव श्रीराम तिवारी, श्रीकांत पाण्डेय, उमेश कुंर, रघुनाथ सिंह, पप्पू समेत एनी गणमान्य लोग उपस्थित थे.

छपरा: मद्य निषेध अभियान को लेकर इन दिनों अलग अलग तरीके से आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है.

शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से थाना चौक पर पेटिंग प्रदर्शनी लगाई जा रही है. कैनवास पर शराब बंदी की विभिन्न आकृति बनाई जा रही है. जिससे लोग जागरूक हो रहे है. 

कलाकारों के द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग्स को देखने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद भी पहुंचे. उन्होंने ब्रश से कैनवास पर थोड़ी पेंटिंग भी की.  dm 1

इसे भी पढ़े: मानव श्रृंखला के साथ ले सेल्फी, पाये पुरस्कार

थाना चौक पर बनाई जा पेंटिंग को देखने के लिए आम जनता की भीड़ जुटी थी.

छपरा: आगामी 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर जनता दल यूनाइटेड के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद हरिबंश ने कहा कि बिहार नशा मुक्ति को लेकर पूरे देश के लिए पथ प्रदर्शक बनने जा रहा है. 21 जनवरी को इस विश्व में इतिहास बनेगा जिसके भागीदार इस सूबे की एक करोड़ जनता बनेगी. बिहार के विकास और नशा मुक्ति के लिए आम जनता जागरूक है.

उन्होंने नशा मुक्ति को चलाये गये विभिन्न देश चीन, अमेरिका और अन्य देशों के द्वारा चलाये गये अभियान को बताया और कहा कि चीन जैसे विकसित देश में 3 साल के लंबे अंतराल में नशा मुक्ति को लेकर योजनाबद्ध तरीके से अभियान चला. आज कई देशों में नशा देश के विकास में रोड़ा बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ शराब बंदी को लेकर ऐसी पहल की गयी है जिसे इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा.

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की पूर्ति के लिए संकल्प लेना होता है और बिहार ने ऐसा किया है. बिहार के विकास पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि पूरे सूबे में सड़को का जाल बिछा है. स्कूलों में बच्चों और विशेष रूप से छात्राओं की उपस्थिति बढी है. उन्होंने 7 निश्चय को बताते हुए कहा कि जिस सूबे की आधी आबादी घरो से बाहर निकालकर कन्धा से कन्धा मिलकर चल रही है. वहा का विकास तय है.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मानव श्रृंखला में शामिल होकर नशा मुक्ति के पक्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

इस मौके पर प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, एकमा विद्यायक मनोरंजन सिंह धूमल, गौतम सिंह, दिनेश सिंह, फिरोज आलम सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

छपरा: सूबे में शनिवार (21 जनवरी) को होने वाले मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने प्रेसवार्ता कर सारण जिले में बनने वाले श्रृंखला को लेकर जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने कहा कि तमाम माध्यमों से मानव श्रृंखला निर्माण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े इसके लिए एक अलग पहल की गयी है.

जिलाधिकारी ने बताया कि लोग मानव श्रृंखला के साथ अपनी सेल्फी लेकर जिला प्रशासन को भेज सकते है. इसके लिए एक व्हाट्स एप नंबर भी जारी किया गया है. नंबर 9430513577 पर अपनी सेल्फी भेज सकते है. उन्होंने बताया कि सेल्फी भेजने वाले लोगों को जिला प्रशासन पुरस्कृत भी करेगा.

छपरा: शनिवार को आयोजित किये जाने वाले मानव श्रृंखला निर्माण का स्काउट गाइड कैडेटों द्वारा पूर्वाभ्यास राजेंद्र स्टेडियम में किया गया.

पूर्वाभ्यास में चंद्रशेखर आज़ाद ओपन रोवर क्रिउ, मदर टरेसा ओपन रेंजर टीम, छपरा पब्लिक स्कूल, गर्ल स्कूल, सरस्वती विद्यया मंदिर समेत कई स्कूल के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया.

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, सचिव त्रिवेणी कुँवर, गाइड आयुक्त ज्ञान्ति सिंह के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर प्रमोद कुमार, प्रियंका कुमारी, अभिषेक शर्मा, रवि कुमार पांडेय, आकाश कुमार, चन्दन सिंह, प्रतीक कुमार, बंशीधर कुमार, अमन राज आदि मौजूद थे.