भेल्दी: स्थानीय बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से एक व्यक्ति के रूपए निकालने के बाद झपट्टा मार भागते चोर को ग्रामीणों की मदद से भेल्दी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शनिवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण निवासी भगवान जी पसवान SBI एटीएम से 1500 रूपए निकाल रहे थे कि शातिर चोर पीछे से एटीएम के अंदर पहुँच गया और उनके हाथ से रूपए ले भागने लगा. जिसके बाद हंगामे को सुन दुकानदार व ग्रामीण चोर के तरफ भागने लगे. इतने में गस्ती में निकली भेल्दी थाने की पुलिस वहा पंहुच गई. जिसके बाद पुलिस ने चोर को अपने गिरफ़्त में ले लिया.

भगवानजी पासवान के आवेदन पर शातिर चोर पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पकड़ा गया चोर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी निवासीसंदीप कुमार बताया जाता है.

पूर्व में जा चूका है जेल
भेल्दी से गिरफ्तार शातिर चोर वर्ष 2015 में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तपेश्वर सिंह कॉलेज से गिरफ्तार हुआ था. उस पर लूट का योजना बनाते गिरफ्तार किया गया था. जो थाना कांड संख्या 125/15 में दर्ज है.

छपरा: शहर के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. छपरा स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

क्लब के सचिव मुकेश कुमार यादव ने बताया कि सारण जिले में वॉलीबॉल के पितामह कहे जाने वाले राष्ट्रीय कोच स्व. लक्ष्मण सिंह की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन 28 और 29 जनवरी को किया जायेगा.

इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता सारण स्पोर्टिंग क्लब के मैदान पर होगी. इसके आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई जिसमे डॉ. अनिल कुमार,  डॉ. आशुतोष कुमार, अमित सौरभ, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार समेत क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

 कोलकाता: इंडिया-इंग्लैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडिया को पांच रन से हराया. दोनों ने की महत्वपूर्ण अर्ध शतकीय पारी ने इंडिया को जीत के करीब पहुँचाया. लेकिन अंतिम ओवर में इंडिया को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन इंडिया 10 रन ही बना सकी. सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुका है.

कोलकाता के ईडन गार्डन में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही और दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. कप्तान कोहली, धोनी और युवराज भी कुछ खास नही कर सके. इंग्लैंड की और से सबसे ज्यादा जैक बॉल ने दो विकेट लिए

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने इंडिया के सामने विशाल 321 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की और से आब्से ज्यादा जैसन ने 65 रनों की पारी खेली. इंडिया की ओर से बुमराह ने 3 और बी कुमार ने दो विकेट लिए.

छपरा (अमन कुमार): शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन निदेशक सत्येन्द्र कुमार बर्मन, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा ने किया.

महोत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक प्रदर्शनी के ज़रिए विज्ञान जगत से जुड़ी कई रोचक पहलुओं को दर्शाया. महोत्सव को लेकर उत्साहित छात्र कई तरह के वैज्ञानिक उपकरण भी बनाये थे. आम जिंदगी से रोज़ की दिनचर्या को जोड़ने वाले सरल उपकरण के मॉडल भी बनाये थे.

छात्रों का कहना था की इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना है.

विद्यालय के दसवीं के छात्र रोहित ने ड्रेनेज सिस्टम का बेहतरीन व सरल नमूना पेश किया था. जिसके ज़रिए पानी की निकासी की समस्या व बारिश के पानी का सही उपयोग को दर्शाया था.hks 2

आठवी की छात्रा ज्योति ने स्मार्ट सिटी को दर्शाया. जिसमे यह सन्देश साफ़-साफ नज़र आ रहा था कि स्मार्ट सिटी ज़रूर बनाए लेकिन पेड़ों को ना काटे. नवीं के छात्र अभिनव राज ने विंड मील के ज़रिए विद्युत् उत्पन्न कर पर्यारवरण संरक्षण का सन्देश दिया. hks

आठवी के एक छात्र काशी प्रसाद ने भूकंप अलार्म बनाया था जिसके तहत भूकंप आने से दो मिनट पहले ही यह अलार्म बज उठता है.

एक ओर जहाँ छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी लुभा रही थी तो दूसरी तरफ सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार भी इसमें कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन कलाकृति द्वारा विज्ञान के जनक कहे जाने सर आईज़क न्यूटन के चित्र को सैंड आर्ट के ज़रिए दर्शाया जिससे इस महोत्सव में चार चाँद लग गये.

महोत्सव की मुख्य विशेषता यह भी रही की विद्यालय में साइंस थिएटर का भी आयोजन किया गया जिसमे विज्ञान से जुड़ी जानकारियों व फिल्मों को छात्रों को दिखाया गया.

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक रविवार को ब्याहुत सभा के सभागार में आयोजित की गयी.  बैठक में सर्वसम्मति से 10 मार्च 2017 शुक्रवार को हीरा पैलेस में होली मिलन समारोह सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

सारण जिला वैश्य महासभा के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह में रामेश्वर गोप की टीम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने किया. स्वागत महासचिव राजेश कुमार ने तथा संचालन संयुक्त सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. वही धन्यवाद ज्ञापन प्रो• सियाशरण प्रसाद ने किया.

बैठक में प्रदीप कुमार गुप्ता,राजेश फैशन, अजय कुमार, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद , ओमप्रकाश स्वर्णकार, जयचन्द प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद मुखिया, शिवजी प्रसाद, रमेश प्रसाद, डा०हरिओम प्रसाद, अधिवक्ता प्रदीप कुमार, पप्पु कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे. 

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में 32 लोगों की मौत की हो गई है. वही 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

ट्रेन शनिवार दोपहर 3 बजे जगदलपुर से भुवनेश्वर के लिए निकली थी. और देर रात ओडिशा के रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास दुघटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के इंजन के अलावा 1 लगेज वैन, 2 जनरल बोगी, 2 स्लीपर डिब्बे और 1 थर्ड एसी और 1 सेकेंड एसी कोच पटरी से उतर गया.

रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखद जताते हुए संवेदना प्रकट की है.

रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि कुल चार राहत वैन घटनास्थल पर भेजे गए हैं. अभी प्राथमिकता घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की है. इसके साथ और बचाव का काम जारी है. इसके साथ ही उसने बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु हालात पर नजर बनाए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है. मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे में मरने वालों को 2 लाख, गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

Photo: Twitter

नई दिल्ली: टीम इंडिया आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब उसके पास अंतिम मैच में जीत दर्ज कर 3-0 से सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है.

कप्तान कोहली इस मैच में टीम में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं. टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को अभी भी इस दौरे पर पहली जीत का इंतजार है. इसके बाद तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज होनी है.

इस सीरीज के पहले दोनों मैच बड़े स्कोर वाले रहे हैं. दोनों ही मैचों में दोनों ही टीमों ने 350 से ज्यादा रन बनाए हैं, ऐसे में इस मैच में भी बड़े स्कोर कल्पना की जा सकती है.

सीवान(नवीन सिंह परमार): केन्द्र की मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बिहार के गांवों में बसने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व नीतीश कुमार की जनविरोधी नीतियों व कार्यक्रमों के पर्दाफाश करने के संकल्प के साथ शनिवार की संध्या बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सीवान के गोपालगंज रोड स्थित होटल अशोक रेजिडेंसी के सभागार में शुभारंभ हुआ । bjp sv 2

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की शुरूआत भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नित्यानंद राय व वरीय नेताओं व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर व डाक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर में पुष्पहार अर्पित कर के किया गया ।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढी, रामकृपाल यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन, डाक्टर सी पी ठाकुर, बिहार भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता डाक्टर प्रेम कुमार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंगल पाण्डेय सहित बिहार भाजपा के सभी पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य मौजूद थें ।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने किया वही सीवान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।इस मौके पर केन्द्रीय मंत्रियों, प्रदेश के पदाधिकारियों को सीवान भाजपा के द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।सभी नेताओं का सम्मान सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधायक रामायण मांझी, डाक्टर देवरंजन, रामाकांत पाठक, प्रदीप कुमार रोज,प्रमील गोप,संजय पाण्डेय, राहुल तिवारी आदि नेताओं ने बारी-बारी से किया ।
उद्घाटन सत्र को पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मंगल पाण्डेय, प्रदेशाध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित किया ।

पटना: मानव श्रृंखला निर्माण में राज्य भर में लोगों में जोश दिखा. इसकी की सफलता के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बधाई और धन्यवाद दिया है.

नीतीश कुमार ने प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में शराबबंदी की सफलता का श्रेय बिहार की जनता और उनके सहयोग को है. उन्होंने कहा कि जनसहयोग से दो नम्बरी शराब करोबारियों के लिए माहौल और कठिन होगा. नीतीश ने कहा कि बिहार दिवस तक राज्य में नशामुक्ति जागरुकता अभियान चलेगा और 22 मार्च को ये अभियान समाप्त होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार ने सामाजिक अभियान के लिए इतिहास रचा है. इस अभियान को हमेशा याद किया जायेगा. बिहार के लोग शराबबंदी के जबरदस्त पक्षधर है इसका प्रमाण ‘मानव श्रृंखला’ है जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था’.

छपरा (सुरभित दत्त): बिहार हमेशा से देश को एक नई राह दिखता रहा है. शराबबंदी पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर एक बार फिर से नयी शुरुआत की है. सभी ने हाथ से हाथ मिला बिहार को एक नए कीर्तिमान को रचने में अपनी सहभागिता दिखाई. इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होकर सभी ने बिहारी होने का गौरव किया और रिकॉर्ड बनाने में योगदान दिया.

शनिवार के दिन सुबह से ही लोग मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए उत्सुक दिखे. लोग बिहार को इस विश्व रिकॉर्ड के कीर्तिमान को बनाने में शामिल होने निकले थे. शहर से लेकर प्रखंडों तक लोग एक जैसे जज्बे के साथ घरों से निकले और मानव श्रृंखला में शामिल हुए. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस दौरान सतर्क दिखे.

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मानव श्रृंखला के समाप्ति के बाद बताया कि सारण जिला में 450 कि. मी. में 9,13,000 से अधिक लोग स्वतः स्फूर्त शामिल हुए. जिलाधिकारी स्वयं अपने दो पुत्रियों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर कतारबद्ध ढंग से एतिहासिक मानव श्रृंखला में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पूरे सारण जिला में चपरैठी मोड़ एकमा से लेकर सोनपुर गंडक पुल तक मुख्य मार्ग 98 किलोमीटर तथा सबरूट 248 कि0मी0 में मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य था. सारण जिला में स्वतः स्फूर्त लोगो ने उत्सव के रूप में 98 कि0मी0 मेन रूट सहित 450 कि0मी0 में मानव श्रृंखला बना, जो एक रिकार्ड है. उन्होंने कहा कि मुख्य, मुख्य जगहों पर दो से तीन लाईन मंे मानव श्रृंखला बना.

आम हो या खास सभी ने हांथ से मिलाया हांथ
आम लोगों से लेकर खास सभी सड़क पर उतरे और मानव श्रृंखला के निर्माण में अपना योगदान दिया. राज्य सरकार के मंत्री, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और आम जनता सभी ने एकजुट होकर इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया.

संगठनों ने लिया भाग
मानव श्रृंखला को सफल करने में शहर के तमाम संस्थाओं ने अपने अपने स्तर से भाग लिया. रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लियो क्लब, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

कण्ट्रोल रूम से हो रही थी निगरानी manav


मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया था. जहाँ से सभी प्रखंडों के लिए अलग अलग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कर्मी अपने अपने प्रखंड की स्थिति की पल पल की जानकारी ले रहे थे.

ड्रोन कैमरे से हुई फोटोग्राफी drn
मानव श्रृंखला के इस ऐतिहासिक आयोजन को कैमरे में कैद करने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरों की मदद ली. शहर में पहली बार ड्रोन कैमरों को देख कर लोग उसे ही निहारते दिखे.

आम हो या खास सभी ने हाथ से मिलाया हाथ
आम लोगों से लेकर खास सभी सड़क पर उतरे और मानव श्रृंखला के निर्माण में अपना योगदान दिया. राज्य सरकार के मंत्री, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और आम जनता सभी ने एकजुट होकर इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया. इस दौरान राजनीति पार्टियों की दूरियाँ भी मिट गयी. कई दल के नेता एक साथ इस अभियान में शामिल होते नज़र आये.

सेल्फी लेते दिखे युवा  hm selfie

मानव श्रृंखला निर्माण के इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन वाहे युवाओं में सेल्फी लेने क्रेज़ दिखा. युवा सेल्फी स्टिक के माध्यम से सेल्फी लेते दिखे. 

सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट हुई सेल्फी 

मानव श्रृंखला के निर्माण के दौरान लोगों ने सेल्फी ली फिर इस सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. शाम होते होते लगभग सभी के फेसबुक आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर केवल मानव श्रृंखला से जुड़े पोस्ट आते रहे.
दिव्यांगों ने भी दिया साथ hm divyang
मानव श्रृंखला निर्माण में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अभियान में दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे. कोई ट्राई साईकिल पर तो कोई बैशाखी के सहारे ही मानव श्रृंखला निर्माण में भाग लेता दिखा. ये उनका जज्बा ही था जो सामान्य लोगों को भी ऐसा करने की प्रेरणा दे रहा था.

सभी तस्वीरें कबीर, छपरा टुडे डॉट कॉम 

पानापुर: प्रखण्डवासियो के लिए आवंटित तरैया से गण्डार पुल तक मानव श्रृंखला के निर्माण में आम लोगो से लेकर जनप्रतिनिधियो ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करायी.

जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह रामबाग पेट्रोल पम्प के समीप  एस एच  73 पर इस श्रृंखला में भाग लिया.स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगो का ऐसा हुजूम उमड़ा कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल था. वही उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मशरक से तरैया पैदल मार्च करते हुए लोगो को नशाबन्दी के लिए जागरूक कर रहे थे.

बीडीओ एवं मुखिया ने खिलाया खाना

पानापुर बीडीओ शशिभूषण साहू एवं सतजोड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह ने भूख से परेशान सतजोड़ा पंचायत के ढाई सौ से ज्यादा  स्कूली बच्चों को रामबाग स्थित एक होटल में खाना खिलाया. 

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में रोटरी के सदस्यों ने नशामुक्ति के पक्ष में राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में अपना योगदान दिया. रोटरी सारण के सदस्यों ने शहर के नगरपालिका चौक से थाना चौक के बीच मानव श्रृंखला बनाया.

इस मानव श्रृंखला में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, गोविन्द अग्रवाल, अमित कुमार सीए, राजेश गोल्ड, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, डा० मदन प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, पंकज कुमार, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अशोक कुमार, बासुकी आदि उपस्थित थे.