नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. प्रणब मुखर्जी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रपति का भाषण सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का लेखाजोखा होगा.

ऐसा पहली बार होगा जब अलग से रेल बजट पेश करने की परंपरा खत्म की जा रही है. रेलवे से जुड़े प्रावधान आम बजट में ही शामिल होंगे. नोटबंदी के फैसले के बाद और आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बजट सत्र को बेहद अहम माना जा रहा है.

बजट सत्र का पहला हिस्सा 9 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होगा. दूसरी तरफ, विपक्षी पार्टियां सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी कर रही हैं. कई दल बजट को चुनाव से ठीक पहले पेश किये जाने का विरोध कर रहे हैं.

नई दिल्ली: पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने लश्‍कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को हिरासत में लेकर 6 महीने के लिए नजरबंद कर दिया है. ऐसी अटकलें हैं कि यह कार्रवाई अमेरिका की उस चेतावनी के बाद की गई है जिसमें अमेरिका ने कहा है कि अगर जमात उद दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पाकिस्‍तान पर प्रतिबंध लगा सकता है. जमात उद दावा का प्रमुख भी हाफिज सईद ही है.

नजरबंदी से कुछ घंटे पहले सईद ने कहा कि अगर ‘दबाए हुए कश्मीरियों’ की आवाज उठाने के लिए उसके संगठन पर किसी तरह का अंकुश लगाया जाता है तो उसे कोई परवाह नहीं है.

उसने नवाज शरीफ सरकार को चतावनी दी कि अगर कोई अंकुश लगाया जाता है तो उसका संगठन अदालत का रुख करेगा. 

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से पैसा निकालने की सीमा में फिर से बढ़ोतरी कर दी है. अब नई लिमिट के अनुसार आप एक दिन में 24 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे. एटीएम से पैसे निकालने की नई लिमिट एक फरवरी से लागू हो जाएगी.

इसके साथ ही चालू खाते यानि करंट अकाउंट से एटीएम के जरिए पैसे निकालने की सीमा को खत्म कर दिया गया है. नोटबंदी के तीन महीने बाद ताजा गाइड लाइन जारी करते हुए रिजर्व बैंक ने ये ऐलान किया है कि अब लोग एटीएम से एक दिन में अधिकतम 24 हजार रुपए निकाल सकेंगे. अब तक एटीएम से एक बार में सिर्फ 10 हजार रुपए ही निकाले जा सकते थे. इसके साथ ही अब करंट अकाउंट से एटीएम के जरिए पैसा निकालने पर कोई सीमा नहीं है. अभी तक करंट अकाउंट से एक लाख तक की रकम निकालने की सीमा निर्धारित थी. हालांकि एक सप्ताह में अभी एटीएम से सिर्फ 24 हजार रुपए निकाल सकते हैं.

8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से एटीएम से पैसा निकालने की सीमा तय कर दी गई थी. सबसे पहले एक दिन में अधिकतम 2500 रुपए और फिर 4500 रुपए की सीमा लगाई गई थी. फिर बीते 16 जनवरी को ये सीमा बढ़ाकर दस हजार रुपए कर दी गई थी.

छपरा: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौवें चरण की निश्चय यात्रा के तहत मंगलवार को सारण पहुँच रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी में पूरा शहर बैनर और पोस्टर से पटा दिख रहा है. शहर की सड़कों की मरम्मती की जा रही है. चौक चौराहों पर सात निश्चयों की जानकारी से जुड़े होर्डिंग लगाये गए है.

मुख्यमंत्री जिले के खैरा के रामपुर कला दलित टोला में पहुंचेंगे. यहाँ वह सात निश्चय के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसके बाद रामपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. यहाँ से मुख्यमंत्री छपरा आयेंगे जहाँ समाहरणालय में प्रमंडल के तीनों जिलों के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन तीन ज़िलों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. सारण प्रमंडल के तीन जिलों गोपालगंज, सिवान और छपरा में जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल विकाश केंद्र, लोक सेवाओं के अधिकार केंद्र की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावे 7 निश्चय के योजनाओ की प्रगति, शराबबंदी, विधि व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी.

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पानापुर बाजार मे स्थित महात्मां गांधी के आदमकद प्रतिमा की उनके शहादत पर किसी को याद नही आई.  शहादत के दिन भी महात्मा गांधी की प्रतिमा एक अदद फुल के लिये तरसते रही. 

बता दे कि पानापुर थाना व बीआरसी भवन के प्रांगन में वर्षो पूर्व से महात्मा गांधी का आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जो सरकारी उपेक्षा का शिकार है. बताया जाता है कि 1934 मे बिहार मे आये प्रलयकारी भूकंप के दौरान हुई जान माल की क्षति के बाद भूकंप पीड़ितों से मिलने के लिये महात्मा गांधी व उनकी पत्नी कस्तुरबा गांधी सारण जिले मे आये थे. इसी क्रम मे दोनों पानापुर मे आकर रात्रि विश्राम किये इसी याद मे स्थानीय ग्रामीणो ने यहा गांधी प्रतिमा की स्थापना की. जो आज जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो उपेक्षा का शिकार बना हुआ है.

उपेक्षा का आलम यह रहा कि महात्मा गांधी के शहादत पर भी प्रखंड का कोई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी या सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी प्रतिमा पर एक फूल तक चढाना मुनासिब नही समझा. जबकि बगल में ही शिक्षा विभाग का कार्यालय व थाना मौजूद है. वही पानापुर प्रखंड व अंचल सहित अन्य कार्यालयों में जाने का रास्ता प्रतिमा के बगल से ही गुजरा हुआ है. लेकिन कार्यालयों में बैठ दिन रात सत्य अहिंसा की बात करने वाले पदाधिकारियों को जरा सी भी संवेदना जागृत नही हुई कि वे शहादत पर दो पुष्प तक अर्पित कर सके.

26 जनवरी को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी द्वारा झंडोत्तोलन के समय चढाये गये फूल ही प्रतिमा के पास नजर आ रहे थे. स्थानीय लोगो ने भी बताया कि सुबह से शाम तक किसी भी व्यक्ति ने यहाँ आकर फुल नही चढाया.

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पानापुर बाजार मे स्थित महात्मां गांधी के आदमकद प्रतिमा की उनके शहादत पर किसी को याद नही आई.  शहादत के दिन भी महात्मा गांधी की प्रतिमा एक अदद फुल के लिये तरसते रही. 
बता दे कि पानापुर थाना व बीआरसी भवन के प्रांगन में वर्षो पूर्व से महात्मा गांधी का आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जो सरकारी उपेक्षा का शिकार है. बताया जाता है कि 1934 मे बिहार मे आये प्रलयकारी भूकंप के दौरान हुई जान माल की क्षति के बाद भूकंप पीड़ितों से मिलने के लिये महात्मा गांधी व उनकी पत्नी कस्तुरबा गांधी सारण जिले मे आये थे. इसी क्रम मे दोनों पानापुर मे आकर रात्रि विश्राम किये इसी याद मे स्थानीय ग्रामीणो ने यहा गांधी प्रतिमा की स्थापना की. जो आज जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो उपेक्षा का शिकार बना हुआ है.
उपेक्षा का आलम यह रहा कि महात्मा गांधी के शहादत पर भी प्रखंड का कोई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी या सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी प्रतिमा पर एक फूल तक चढाना मुनासिब नही समझा. जबकि बगल में ही शिक्षा विभाग का कार्यालय व थाना मौजूद है. वही पानापुर प्रखंड व अंचल सहित अन्य कार्यालयों में जाने का रास्ता प्रतिमा के बगल से ही गुजरा हुआ है. लेकिन कार्यालयों में बैठ दिन रात सत्य अहिंसा की बात करने वाले पदाधिकारियों को जरा सी भी संवेदना जागृत नही हुई कि वे शहादत पर दो पुष्प तक अर्पित कर सके.
26 जनवरी को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी द्वारा झंडोत्तोलन के समय चढाये गये फूल ही प्रतिमा के पास नजर आ रहे थे. स्थानीय लोगो ने भी बताया कि सुबह से शाम तक किसी भी व्यक्ति ने यहाँ आकर फुल नही चढाया.

छपरा: आरएसए ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की.

बैठक को संबोधित करते हुए छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि कुलपति को बयान देने के बजाय एक्शन में आना चाहिए. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र कदारचारमुक्त परीक्षा देने के लिए कमर कस के तैयार है. छात्र परीक्षाओं का दौर देख चुके है. उन्होंने कहा कि अगर 2 तारीख तक परीक्षा की तारीख की घोषणा नही हुई तो सड़क पर उतर के आंदोलन करेंगे.

बैठक में विश्वविद्यालय इकाई को मजबूत करने के उद्देश्य से महासचिव पद पर राहुल तिवारी को मनोनीत किया गया.

इस अवसर पर आनंद गुप्ता, अजय राय, आलोक कुमार, चुनमुन बैठा, रवि सिंह आदि उपस्थित थे.

पटना/छपरा: स्थानीय गोला रोड स्थित सनसिटी में Toppers 30 नाम की कोचिंग संस्थान का शुभारम्भ सोमवार को हुआ. उद्घाटन निदेशक सतेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यकारी प्रभारी कन्हैया कुमार ने किया.

निदेशक सतेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोचिंग संस्थान मेडिकल, इंजीनियरिंग के तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों में श्रेष्ठ 30 को मुफ्त शिक्षा देगी. इसके लिए एक मेघावी परीक्षा ली जाएगी. संस्था का मुख्य धारा मेघावी बच्चों को तैयार करना भी है. इसके लिए वर्ग 7 से 10 तक एवं 10वीं पास बच्चों को विशेष तैयारी दी जाएगी.

संस्था में इंजीनियर, डॉक्टर एवं पूर्ण अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षण की सुविधा है ताकि वर्तमान में परीक्षा के अनुरूप तैयारी किया जा सके. पटना से बाहर के बच्चों के लिए छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध है.

इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

छपरा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी चौक स्थित उनके प्रतिमा पर जिलाधिकारी दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरूण कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी समेत शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाज सेवियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब अपना राज्य पूर्ण रूप से नशा मुक्त्त होगा. 21 जनवरी को मद्य निषेध के तहत मानव श्रृंखला बनाकर हमलोगो ने एक बड़ा कारनामा भी किया है. जो आपलोगो के सहभागिता से ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि गांधी जी स्वदेशी के हितकारी थे. इस अवसर पर हमलोगो को संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वदेशी वस्तुओ को अपनाकर देश और राज्य की आर्थिक ढ़ांचे को मजबूत करे. उन्होंने गांधी जी के अस्पृश्यता, सर्व धर्म सम्मान और महिला सशस्तीकरण सिद्धांत को भी अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया.  DSCN0149

जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दारोगा राय चौक से गांधी चौक तक मानव श्रृखंला का निर्माण हुआ. जिसमें विद्यालयो, महाविद्यालयो एवं समाजिक संस्थाओ ने भाग लिया. सारण समाहरणालय के परिसर में गांधी जी की तस्वीर पर जिलाधिकारी, पुलिस आरक्षी अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, इप्टा के सचिव एवं रंगकर्मी अमित रंजन, समाहरणालय के अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात् उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियो, समाज सेवियो द्वारा मानव पंक्ति बनाकर दो मिनट का मौन रखा.

दूसरी तरफ शहर के सारण एकेडमी स्कूल में गांधी जी के शहादत दिवस पर इप्टा के तरफ से विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ.

छपरा: राष्ट्रपिता की चम्पारण यात्रा के शताब्दी वर्ष और गाँधी की शहादत के सत्तरवें दिवस पर कृतज्ञ सारण में महात्मा गाँधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

गाँधी चौक पर डीएम दीपक आनन्द, एसपी पंकज राज आदि ने माल्यार्पण किया तो वहीं स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाया. समाहरणालय परिसर में डीएम एसपी एडीएम समेत तमाम कर्मियों और अन्य लोगों ने मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी. वही सारण एकेडमी में जिला प्रशासन द्वारा गाँधी के प्रिय भजनों और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता पर मूल्यवान विचार रखे.

अमित रंजन ने विषय़ वस्तु पर आधार पत्र पेश कर विषय प्रवर्त्तन किया. प्रवर्त्तनकार ने गाँधी के दर्शन की सिलसिलेवार चर्चा की. बातचीत को आगे बढ़ाते हुए लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्त्ता अभय कुमार सृजन ने देश के वर्त्तमान सामाजिक आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए वर्तमान संदर्भों में गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता ज्यादा मजबूती से बनाए रखने आवश्यकता जताई. पूर्व प्राचार्य कामेश्वर सिंह विद्वान, सामजसेविका कश्मीरा सिंह, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय और अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राचार्य रामयादी प्रसाद ने गाँधी दर्शन की विस्तार से चर्चा करते हुए उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया.

इसके पूर्व इप्टा बैंड द्वारा गाँधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति की गई जिसकी शुरूआत सम्वेत स्वर में सर्वधर्म प्रार्थना तू ही राम है तू रहीम है से हुई. अदिति राय ने वैष्षव जन को तेने कहिेएजी, रंजीत गिरि ने हे राम तू ही माता तू ही पिता है, संगीत शिक्षिका कंचन बाला ने पायोजी मैंने राम रतन धन पायो, जवाहर राय और अदिति राय ने देखिए दोस्तें ये चमन क्या हुआ, प्रियंका कुमारी ने भजनों गीतों की प्रस्तुति की, समापन स्मवेत् स्वर में रघुपति राघव राजा राम से हुआ.

इस अवसर पर प्रो० लाल बाबू यादव, अजीत कुमार, नन्हें कुमार, सारण एकेडमी के शिक्षकगण और छात्र मौजूद रहे. अध्यक्षता प्राचार्य़ रामयादी प्रसाद और संचालन अमित रंजन ने किया.

छपरा: छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक द्वारा जगलाल चौधरी कालेज परिसर में आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल रविवार की रात्रि दूधिया रौशनी में खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

फाइनल डे नाईट मैच छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक एवं राजपूत स्पोर्टिंग क्लब इनई के बीच खेला गया. अति रोमांचकारी मैच में श्यामचक ने इनई को 3-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया. volley

इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल में श्यामचक ने मुकरेरा को 3-0 से एवं इनई ने आमी को 3-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया था. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्यामचक के पिंटू यादव को मैंन ऑफ़ द मैच, इनई के अभिषेक चौहान को मैन आफ द सीरीज, श्यामचक के राहुल शर्मा को बेस्ट लिफ्टर, आमी के अमन सिंह को बेस्ट अटैकर और आमी के ही नविन को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड दिया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक डॉ अनिल कुमार ने किया एवं मंच संचालन सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरभ ने की.

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच अवधेश सिंह, कोच राजीव सिंह, कोच जहागीर खान, मुकेश राय, पीकू यादव, विजय शंकर यादव, प्रमोद कुमार, अनिल राय, पंकज कुमार, ओम प्रकाश, डॉ आशुतोष, हुकुम सिंह, अमित कुमार, सनी राय, सारण जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार, अर्जुन यादव, ललन राय, भानू सिंह, गोरख राय, हरेंद्र दास सहित हजारो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

छपरा: लायंस क्लब छपरा द्वारा डॉ ओम प्रकाश गुप्ता की देख रेख में स्थानीय हॉली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 150 बच्चों की हीमोग्लोबिन जाँच की गयी. जांच के उपरांत बच्चों को मुफ्त में आयरन गोली, सिरप एवं पेट के कीड़े की दवा के साथ शरीर में खून की मात्रा सही रहे इसकी जानकारी दी गयी.

मुख्य रूप से सेक्रेटरी चन्दन कुमार, पीके सिंह, वी एन गुप्ता एवं सभी लायन मौजूद थे. जानकारी गणेश पाठक ने दी.